सवाल
मेरे पापा चंडीगढ़ में पोस्टेड हैं और हम 2 भाईबहन अपनी मम्मी के साथ दिल्ली में रह कर पढ़ाई कर रहे हैं. पापा पहले हर 2 महीने में हम से मिलने आते थे और हमारा खूब ध्यान रखते थे, लेकिन अब तो कईकई महीनों तक उन का कोई अतापता ही नहीं रहता, फोन पर भी कभीकभार ही बात करते हैं. जब भी मां उन्हें फोन करती हैं तो उन का फोन बिजी आता है.

ये भी पढ़ें- मेरी उम्र 29 साल है,मैं पहली बार गर्भवती हुई हूं,कृपया बताएं कि गर्भवती महिला को क्या खाना चाहिए और क्या नहीं?

यहां तक कि जब हम चंडीगढ़ उन के पास आने की बात करते हैं तो वे हमें साफ मना कर देते हैं. एक बार तो उन्होंने किसी और का ‘आई लव यू जानू’ का मैसेज गलती से मुझे सैंड कर दिया. यह बात तो इसी ओर इशारा कर रही है कि उन का कहीं अफेयर चल रहा है जिस के कारण वे अब हमारी तरफ ध्यान नहीं देते. ऐसे में हमें क्या करना चाहिए?

ये भी पढ़ें-मेरी फैमिली काफी रिच थी, लेकिन बिजनैस में घाटा होने से हम अब गरीबी में जी रहे हैं, मैं अपने परिवार को इस स्थिति से कैसे उबारूं?

जवाब
आज कंपीटिशन इतना अधिक है कि कैरियर व जौब के लिए परिवार से दूर जाना पड़ता है और यही आप के पापा ने भी किया है. लेकिन बाहर जौब करने का यह मतलब नहीं कि वे घरपरिवार के प्रति जिम्मेदारी छोड़ कर कहीं ओर खुशियां ढूंढ़ने लगें.

उन की आप के व आप की मां के प्रति ढेरों जिम्मेदारियां हैं जिन से वे मुंह नहीं मोड़ सकते. ऐसे में आप मां से कहें कि वे जबरदस्ती ही सही कुछ समय अपने पति के साथ जा कर रहें, ताकि सारी स्थिति से खुद वाकिफ हो पाएं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...