सवाल
क्या ल्यूकोडर्मा के दागों को पूरी तरह छिपाया जा सकता है. परमानैंट कलरिंग का असर ल्यूकोडर्मा के दागों पर कितने साल तक रहता है?

जवाब
ल्यूकोडर्मा का इलाज तो संभव है, पर इस प्रक्रिया में काफी वक्त लग जाता है. ऐसे में आप इलाज के दौरान अस्थाई डर्मा कलर्स का प्रयोग कर के इन दागों को कुछ समय के लिए छिपा सकती हैं. यदि आप के पास समय कम है या इलाज के बाद कुछ दाग रह गए हैं तो उस स्थिति में दागों को छिपाने के लिए परमानैंट कलरिंग ल्यूकोडर्मा के दागों को पूरी तरह छिपाया जा सकता है. इस में सब से पहले किसी एक सफेद पैच को चुन कर उस पर टैस्ट किया जाता है. यदि त्वचा उस रंग को ग्रहण कर लेती है, तो 2-3 महीने के बाद स्किन से मैच करते कलर को त्वचा की डर्मिस लेयर तक पहुंचाया जाता है, जिस से दाग छिप जाते हैं. परमानैंट कलरिंग का असर 2 साल से 15 साल तक रह सकता है.

ये भी पढ़ें...

परमानेंट मेकअप: ब्यूटी प्रौब्लम्स का सौल्यूशन

खूबसूरत दिखना हर महिला की ख्वाहिश होती है. मगर इस के लिए रोज मेकअप में काफी सारा वक्त लगा पाना हर किसी के लिए संभव नहीं.

परमानेंट मेकअप सौंदर्य संबंधी सभी समस्याओं का स्थायी निदान है. यह सिर्फ मेकअप तकनीक ही नहीं, एक प्रकार से उपचार भी है. इसे आप टैटू आर्ट के समान मान सकते हैं. इस प्रक्रिया में नीडल के जरिए स्किन की अपर लेयर में पिग्मेंट पहुंचाया जाता है.

परमानेंट मेकअप में कई तरह के विकल्प मौजूद हैं. इस की जानकारी विस्तार से दी है, परमानेंट मेकअप एक्सपर्ट और आल्प्स ब्यूटी क्लिनिक्स की एक्जक्यूटिव डायरेक्टर, गुंजन गौर,

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...