सवाल
मेरी उम्र 40 वर्ष है और मेरी नौकरी में तबादले होते हैं जिस कारण मुझे एक शहर से दूसरे शहर जाना पड़ता है. हम 3 भाईबहन हैं. बड़े भाई की शादी को कई साल हो गए हैं. पिछले दिनों मेरी मां और भाभी को किसी काम के सिलसिले में एक महीने के लिए बाहर जाना पड़ा. इस बीच मेरी पत्नी और बड़े भाई के बीच संबंध बन गए. इस बात की भनक जब घर वालों को लगी तो दोनों ने एकदूसरे से दूरी बनाने में ही समझदारी समझी. आप ही बताएं कि क्या मैं अपनी पत्नी को छोड़ दूं?

जवाब
देखिए, आप का आहत होना स्वाभाविक है, क्योंकि जिस रिश्ते को आप सब से ज्यादा अहमियत देते हैं और जब वह ही आप को धोखा दे जाए तो दिल तो दुखता ही है.

अब आप संयम से काम लें क्योंकि इस से सिर्फ आप का रिश्ता ही नहीं टूटेगा बल्कि आप की भाभी का घर भी बरबाद हो जाएगा. आप ठंडे दिमाग से अपनी पत्नी से बात करें कि उस ने आप के साथ ऐसा क्यों किया. हो सकता है आप की ट्रांसफर वाली नौकरी इस का कारण बनी हो. इस बीच वह खुद को काफी अकेला महसूस कर रही हो और अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाने के कारण यह गलती कर बैठी हो.

आप उस से इस का कारण जानें व उसे ज्यादा से ज्यादा टाइम दें और हो सके तो जहां आप की पोस्टिंग हो, उसे साथ ले कर जाएं. उसे यह भी स्पष्ट शब्दों में समझा दें कि अगर ऐसी गलती दोबारा हुई तो यह बरदाश्त से बाहर होगी और भाई को भी बता दें. आप यह बात भी ध्यान में रखें कि छोड़ना किसी समस्या का हल नहीं होता. अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप इस उलझन को कैसे सुलझाते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...