सवाल

मैं एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करती हूं. अभी मैं और मेरे पति परिवार नियोजन के लिए तैयार नहीं हैं. मैं जानना चाहती हूं कि यदि मैं गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल कर रही हूं तो क्या हमें कंडोम का भी प्रयोग करना चाहिए ?

जवाब

गर्भनिरोधक गोली या गर्भनिरोधक इंजैक्शन आदि अनचाहे गर्भ को रोकने में कारगर साबित होते हैं. लेकिन ये यौन रोगों या यौन संक्रमण से किसी भी प्रकार की सुरक्षा प्रदान नहीं करते. आप का यह भी जानना बहुत जरूरी है कि गर्भनिरोधक गोली क्या होती है. यह वह गोली है, जिस में फीमेल हारमोन ऐस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरौन होते हैं. ये हारमोन स्त्री के अंडाशय से अंडे निकलने से रोकते हैं ताकि वह गर्भवती न हो. साथ में ये गोलियां गर्भाशय से निकलने वाले द्रव को गाढ़ा बना देती हैं ताकि पुरुष के स्पर्म गर्भाशय में न जा सकें.

यदि आप परिवार नियोजन के लिए इन की शुरुआत करना चाहती हैं, तो डाक्टर की सलाह जरूर लें. जन्म नियंत्रण के तौर पर कंडोम का प्रयोग आप को और आप के साथी को यौन रोगों से बचाता है, साथ ही अनचाहे गर्भ की भी समस्या को खत्म करता है, इसलिए यौन रोगों से बचने के लिए कंडोम का प्रयोग अच्छा होता है.

ये भी पढ़ें...

अनचाहे गर्भधारण से कैसे बचें

अनचाहा गर्भधारण न केवल एक नवविवाहित स्त्री के स्वास्थ्य पर असर डालता है अपितु उस का संपूर्ण विवाहित जीवन भी प्रभावित होता है. अनचाहा गर्भ ठहरने पर गर्भपात (एबार्शन) कराना इस का उचित समाधान नहीं है. शिशु को जन्म दें या नहीं, इस का निर्णय एक दंपती के जीवनकाल का अत्यंत महत्त्वपूर्ण निर्णय होता है. गर्भपात कराने से बेहतर है कि अनचाहा गर्भ ठहरने ही न पाए. इस से स्त्रीपुरुष को आर्थिक, सामाजिक व मानसिक रूप से सुकून मिलता है. अनचाहे गर्भ से कैसे बचें? कौन सा गर्भनिरोधक कितना प्रभावी है और क्यों? इस तरह के कई सवाल महिलाओं के जेहन में उठते हैं और इस का सही जवाब उन्हें समय से ज्ञात नहीं हो पाता. सामान्यत: निम्न सवालों का जवाब अधिकांश महिलाएं अवश्य जानना चाहेंगी :

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...