सवाल
मेरी उम्र 45 वर्ष है. मेरे बाल बहुत तैलीय हैं. मैं सप्ताह में 3 बार हर्बल शैंपू से बाल धोती हूं. सफेद बालों के लिए हेयर डाई भी लगाती हूं, परंतु 15-20 दिनों में ही फिर माथे व मांग के आसपास सफेद बाल दिखने लगते हैं और बाल झड़ते भी बहुत हैं. मैं अपने बालों को ले कर बहुत परेशान हूं. बाल न झड़ें और ज्यादा समय तक काले रहें, इस के लिए कोई आसान समाधान बताएं?

जवाब
तैलीय बालों के लिए पानी में 1 छोटा चम्मच विनेगर और 2-3 बूंदें लैवेंडर ऐसेंशियल औयल को डाल कर बालों को धोएं. कलर्ड बालों के लिए कोई भी स्थायी उपचार नहीं है. बेहतर होगा कि आप किसी प्रोफैशनल सैलून में जा कर अपना रूट टचअप कराएं. बालों को गिरना रोकने के लिए नारियल के दूध में 1/2 नीबू का रस और 2 चम्मच कैस्टर औयल मिला कर सिर की त्वचा की मसाज करें पर इसे 5-6 घंटों के लिए ऐसे ही छोड़ दें.

बालों को माइल्ड शैंपू से धोएं या गुड़हल के फूलों की पत्तियों को क्रश कर के उन में 1 बड़ा चम्मच भीगा मेथीदाना क्रश कर के मिलाएं. इसे सिर की त्वचा पर 2-3 घंटे लगाए रखें. फिर माइल्ड शैंपू करें.

ये भी पढ़ें...

बालों के झड़ने से परेशान हैं तो अपनाइये ये उपाय

महिलायें कभी-कभी नोटिस करती हैं कि कई विभिन्न कारणों से उनके बाल दिन पर दिन पतले होते जा रहे हैं. उम्र के साथ, मीनोपाज, प्रेगनेंसी, जेनेटिक्स, बीमारी और अन्य कई कारण ऐसे हैं जो बाल झड़ने में अपनी अहम भूमिका अदा करते हैं. ऐसे बहुत से नेचुरल तरीके हैं जिसे अपनाकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि रसोई घर में मौजूद कुछ चुनिंदा सामग्री के इस्तेमाल से आप कैसे अपने बालों को झड़ने से रोक सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...