सवाल
मैं 27 वर्षीय विवाहिता हूं. मेरा 8 साल का एक बेटा है. संतानोत्पत्ति के बाद से ही मेरा वक्षस्थल काफी ढीला हो गया है, साथ ही आकार भी कम हो गया है जिस कारण मेरा व्यक्तित्व काफी अनाकर्षक हो गया है. कोई भी पहनावा खासकर टाइट फिटिंग ड्रैस कतई अच्छी नहीं लगती. मैं ने इंटरनैट पर सर्च करके कुछ दवाएं लेनी शुरू की थीं. मगर उन से भी कोई फर्क नहीं पड़ा. उलटे मेरी सहेलियों का कहना है कि इस से ब्रैस्ट कैंसर का खतरा रहता है. मैं ने कुछ दिन जैतून के तेल की मालिश भी की पर उस से भी कोई फायदा नहीं हुआ. कृपया बताएं कि कैसे स्तनों को सुडौल और आकर्षक बनाऊं?

जवाब
आप ने पूरा खुलासा नहीं किया है कि आप का स्वास्थ्य कैसा है. यदि आप पहले से ही कमजोर हैं, तो उसी के अनुरूप वक्षस्थल का आकार भी कम हुआ होगा. यदि स्वास्थ्य में कोई कमी नहीं आई अर्थात वजन कम नहीं हुआ तब अवश्य ही प्रसव से पहले और प्रसव के बाद आप ने ब्रा पहनने में कोताही की होगी. सही नाप की ब्रा नहीं पहनी होगी. वजह जो भी रही हो स्तनों के आकार को प्रतिष्ठा का प्रश्न बना कर तनाव न पालें. पौष्टिक आहार लें. व्यायाम करें. लाभ होगा. इस के अलावा न ज्यादा कसी और न ही ज्यादा ढीली पोशाकें पहनें. बाहर जाते या विशेष अवसर पर पैडेड ब्रा पहन कर स्तनों को सुडौल दिखा सकती हैं.

जहां तक दवाओं से वक्षस्थल को सुडौल बनाने की बात है तो इन से विशेष लाभ नहीं होता. अत: विज्ञापनों के भुलावे में आ कर पैसा और समय बरबाद न करें. आप किसी से कम नहीं हैं, यह आत्मविश्वास रखेंगी तो आकर्षक दिखेंगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...