सवाल

मैं केवल 35 साल की हूं और अभी से मेरी आंखों के पास साइन औफ ऐजिंग दिखने लगे हैं, बताएं मैं इससे छुटकारा कैसे पाऊं ?

जवाब

हमें आंखों के पास लाइन औफ ऐजिंग दिखने से पहले ही अपनी स्किन की देखभाल शुरू कर देनी चाहिए और अंडर आई क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए.

आंखों के नीचे मसाज हमेशा रिंग फिंगर से चारों और करनी चाहिए, क्योंकि इस से स्किन पर बहुत कम प्रैशर लगता है. अंडर आई क्रीम के अंदर आंखों को आराम व पोषण पहुंचाने वाले तत्त्व होते हैं. मार्केट में आई क्रीम उपलब्ध है जैसे जैल बेस्ड क्रीम.

यह त्वचा में जल्दी औब्जर्व हो जाती है और स्किन को हाईड्रेट करती है. इस के अलावा जैल का एहसास आंखों को ठंडक भी पहुंचाता है. जैल क्रीम का इस्तेमाल रात और दिन दोनों वक्त कर सकती हैं.

सीरम- इस में त्वचा को रिपेयर करने वाले तत्त्व कौन्संट्रेटेड फौर्म में होते हैं जिस कारण यह बहुत कम मात्रा में लगता है और ज्यादा असरदार होता है. जबकि क्रीम माइल्ड होती है. इसी कारण सीरम क्रीम से ज्यादा बेहतर होता है.

कैप्सूल्स- सीरम की तरह कैप्सूल्स में भी इन्ग्रीडिएंट्स कौन्संट्रेटेड वर्जन में होते हैं. इन कैप्सूल्य को फोड़ कर इन का लिक्विड निकाल कर लगाने से काफी फायदा होता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...