सवाल
मैं 21 साल की हूं और मेरी अभीअभी शादी हुई है. हमबिस्तरी करने के बाद पहले महीने तो मुझे माहवारी हुई पर दूसरे महीने नहीं हुई है. अब 4 दिन ज्यादा हो गए हैं. डाक्टर के पास गई तो उन्होंने बताया कि आप पेट से नहीं हैं. फिर मुझे माहवारी क्यों नहीं हुई?

जवाब
हमबिस्तरी करने के 3 हफ्ते बाद पेट से होने की जांच से इस का पता चल सकता है. अगर डाक्टर जांच करने के बाद आप को बताता है कि आप पेट से नहीं हैं तो आप यकीनन पेट से नहीं हैं. माहवारी में देरसवेर होने से चिंता करने की कोई बात नहीं है. हालांकि अगर अगले एक हफ्ते तक भी माहवारी नहीं होती है तो आगे की जांच कराने के लिए आप औरतों की बीमारियों के किसी माहिर डाक्टर से मिलें.

ये भी पढ़ें...

पहले मिलन को कुछ इस तरह से बनाएं यादगार

अगर आप अपने जीवनसाथी के साथ पहले मिलन को यादगार बनाना चाहती हैं तो आप को न केवल कुछ तैयारी करनी होंगी, बल्कि साथ ही रखना होगा कुछ बातों का भी ध्यान. तभी आप का पहला मिलन आप के जीवन का यादगार लमहा बन पाएगा.

करें खास तैयारी: पहले मिलन पर एकदूसरे को पूरी तरह खुश करने की करें खास तैयारी ताकि एकदूसरे को इंप्रैस किया जा सके.

डैकोरेशन हो खास: वह जगह जहां आप पहली बार एकदूसरे से शारीरिक रूप से मिलने वाले हैं, वहां का माहौल ऐसा होना चाहिए कि आप अपने संबंध को पूरी तरह ऐंजौय कर सकें.

कमरे में विशेष प्रकार के रंग और खुशबू का प्रयोग कीजिए. आप चाहें तो कमरे में ऐरोमैटिक फ्लोरिंग कैंडल्स से रोमानी माहौल बना सकती हैं. इस के अलावा कमरे में दोनों की पसंद का संगीत और धीमी रोशनी भी माहौल को खुशगवार बनाने में मदद करेगी. कमरे को आप रैड हार्टशेप्ड बैलूंस और रैड हार्टशेप्ड कुशंस से सजाएं. चाहें तो कमरे में सैक्सी पैंटिंग भी लगा सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...