प्रगतिशील समाजवादी पार्टी शिवपाल यादव की पार्टी का नया नाम है. इसको कम शब्दों को ‘पीएसपी लोहिया’ कहा जा रहा है. पार्टी का लखनऊ में एक बडा सम्मेलन कराया गया. इसके बाद पहले पदाधिकारी के नाम के रूप में शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव का नाम सामने आया है. आदित्य यादव को पीएसपी लोहिया का महासचिव बनाया गया है. समाजवादी पार्टी के परिवारवाद के तर्ज पर शिवपाल यादव की पार्टी पीएसपी लोहिया भी अब चल पडी है.

पीएसपी लोहिया के पहले सम्मेलन में शिवपाल यादव ने कहा कि ‘सपा में चापलूसों की चलती है. हमारी पार्टी चापलूसों और चुगलखोरों से दूर रहेगी. कोई भी कार्यकर्ता सीधे अपनी बात कह सकेगा.’ सम्मेलन में सपा के बड़े नेता भगवती सिंह का नाम बैनर पर होने के बाद भी वह दिखे नहीं. बताया जा रहा है कि वह अपनी बीमारी के कारण नहीं आये. मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव का न होना भी अलग संकेत दे रहा था. अपर्णा यादव कुछ दिन पहले ही चाचा शिवपाल के साथ मंच पर थी पर सम्मलेन से वह दूर रही.

शिवपाल यादव ने भाजपा की केन्द्र और प्रदेश सरकार की आलोचना की. नोट बंदी से लेकर मंहगाई तक के मुद्दों पर चर्चा की. शिवपाल यादव ने भले ही पार्टी के संगठन की कोई घोषणा न की हो पर मीडिया से बात करने के लिये 19 लोगों के नाम तय कर दिये. जानकार सूत्रों का कहना है कि नवम्बर माह में पार्टी का संगठन तैयार हो जायेगा. इसके साथ ही साथ लोकसभा चुनाव लड़ने वाले लोगों के नाम भी तय हो जायेंगे. पार्टी लोकसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...