इंद्र को जब भी अपना सिंहासन डोलता दिखाई देता था या विरोधी से खतरे का एहसास होता था तो वह सुंदर सुंदर अप्सराओं का खूब इस्तेमाल करते थे. यह पौराणिक नीति आज भी हमारे राजनीतिक दलों के लिए एकदम कारगर साबित हो रही है. 70 के दशक के बाद से राजनीति में कई खूबसूरत अभिनेत्रियों का उदय हुआ. उन्हें संसद में भेजने का सिलसिला शुरू हो गया.

पुराणों से सब से अधिक सीख लेती दिखाई देने वाली भाजपा ने कई अभिनेत्रियों को चुनाव मैदान में उतारा. वह अब एक और खूबसूरत अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को 2019 के लोकसभा के चुनावों में टिकट देना चाहती थी. हालांकि माधुरी की ओर से चुनाव लड़ने का खंडन कर दिया गया पर इस से हमारे देश की राजनीतिक पार्टियों की जाति, धर्म के साथ साथ सुंदरता से मतदाताओं को बहलाने वाली पौराणिक सोच उजागर जरूर कर दी है.

दो दिन पहले खबर थी कि भाजपा माधुरी दीक्षित को पुणे से लोकसभा चुनाव लड़ाने पर विचार कर रही है पर अब उन के प्रवक्ता ने कहा है कि यह खबर झूठी और काल्पनिक है.

असल में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पिछले दिनों ‘संपर्क फौर समर्थन’ अभियान के तहत देश की कई हस्तियों से मिलने उन के घर गए और उन्हें भाजपा सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दीं. इसी सिलसिले में वह माधुरी दीक्षित से उन के मुंबई स्थित घर में मिले थे.

अब दो दिन पहले महाराष्ट्र के एक बड़े नेता ने ऐलान किया था कि माधुरी दीक्षित को 2019 का लोकसभा चुनाव पुणे से लड़ाने पर विचार किया जा रहा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...