वन बेल्ट वन रोड नीति के तहत चीन के विस्तार को नाकाम करने के लिए जापान भारत, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया को एक साथ लाना चाहता है. इसके लिए वह इन चारों देशों के नेताओं के बीच रणनीतिक वार्ता का प्रस्ताव देगा.

जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो ने एक अखबार को दिए साक्षात्कार में यह बात कही. कोनो ने कहा, उम्मीद है कि प्रधानमंत्री शिंजो आबे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से 6 नवंबर को होने वाली अपनी मुलाकात के दौरान इस संबंध में प्रस्ताव रखेंगे. इस प्रस्ताव में जापान भारत, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं को दक्षिणपूर्व, दक्षिण और मध्य एशिया की समस्त भूमि और समुद्र के दायरे के अलावा मध्यपूर्व और अफ्रीका तक मुक्त व्यापार और रक्षा सहयोग को प्रोत्साहित करने के लिए कहा जाएगा.

अखबार ने कोनो के हवाले से कहा, हम ऐसे युग में हैं जिसमें जापान को कूटनीतिक रूप से जोर लगाते हुए एक बड़ी रणनीतिक तस्वीर बनानी है. कोनो ने कहा, इस प्रस्ताव का उद्देश्य समुद्र को मुक्त और खुला बनाए रखना है. इसमें अर्थव्यवस्था और सुरक्षा के मुद्दों पर बातचीत निश्चित रूप से शामिल होगी. जापान की मंशा एशिया से अफ्रीका तक एक उच्च स्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार करने की है.

जापानी नेता का यह बयान ऐसे समय आया है, जिससे पहले मंगलवार को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के महाधिवेशन में राष्ट्रपति शी जिन¨पग के महत्वाकांक्षी वन बेल्ट वन रोड योजना पर मुहर लगाई जा चुकी है. इससे इस योजना का महत्व और बढ़ चुका है. उस पर सफलता हासिल करने के लिए दबाव भी बढ़ गया है. चीन इस योजना के जरिये पूरी दुनिया पर दबदबा बनाने की जुगत में है. वन बेल्ट वन रोड के जरिए चीन की 60 से अधिक देशों को जोड़ने की योजना है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...