मोहल्ला क्लीनिक को लेकर दिल्ली में महासंग्राम छिड़ गया है. आम आदमी पार्टी सरकार ने बुधवार को इस मामले को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल पर सवाल उठाए, तो वहीं एलजी ने इसके लिए सीधे-सीधे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दोषी करार दिया है. विधायकों के अड़ने के बाद इस मसले पर एलजी ने गुरुवार को बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कैबिनेट के अन्य सदस्य और विधायक भी इसमें शामिल हो सकते हैं. बैठक में मोहल्ला क्लीनिक के मसले पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. एलजी आवास पर यह बैठक पांच बजे होगी.

सम्मेलन कक्ष में बैठकर ट्वीट के जरिए हमले

दोपहर के 2.30 बजे मोहल्ला क्लीनिक की बैठक से शुरू हुआ हंगामा देर रात नौ बजे तक चलता रहा. विधायक राजनिवास के सम्मेलन कक्ष में बैठकर सोशल मीडिया के जरिए एलजी पर हमले करते रहे. मामले में उपराज्यपाल कार्यालय ने भी विस्तृत सफाई दी और देर रात पर वार पलटवार शुरू हो गया. देर रात उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से राजनिवास द्वारा दी गई सफाई को खारिज कर दिया. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि इस मामले में उपराज्यपाल कार्यालय की तरफ से सही तर्क नहीं दिए जा रहे हैं. इस मुद्दे पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए.

सतर्कता विभाग ने आपत्तियां जताई थीं

मोहल्ला क्लीनिक को लेकर सतर्कता विभाग ने कई सवाल खड़े किए हैं. ये क्लीनिक सितंबर 2016 से दिसंबर 2016 के बीच खोले गए थे. राजनिवास का तर्क है कि इन मामलों में मिली शिकायतों के आधार पर सरकार से जवाब मांगा गया था, लेकिन सरकार से कोई रिपोर्ट नहीं मिली. यह मामला सतर्कता विभाग की जांच की दायरे में है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...