भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने मंगलवार को एक दूसरे को उनके घर में ही घेरा. एक तरफ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, स्मृति ईरानी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक साथ कांग्रेस के गढ़ अमेठी में विकास कार्यों को लेकर राहुल गांधी पर हमला बोला. वहीं, गुजरात दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए.

केंद्र ने अर्थव्यवस्था चौपट की: राहुल

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को गुजरात दौरे के दूसरे दिन केंद्र सरकार के फैसलों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी जैसे निर्णयों ने अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है. बेरोजगारी की स्थिति गंभीर हो गई है, लेकिन सरकार किसी की सुन नहीं रही है. राहुल ने कहा कि अगर जीडीपी की वृद्धि दर पुरानी प्रणाली के अनुसार गिना जाए तो यह गिर कर 4.2 प्रतिशत पर आ गई है.

उन्होंने कहा कि भारत की व्यवस्था जटिल है और ऐसे में यहां छोटे से छोटे निर्णय जनता की राय के आधार पर लिये जाने चाहिए पर सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी को बिना राय मशविरे के थोप दिया. जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम जनता के मन की बात सुनेंगे. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान मनरेगा योजना के लिए 35 हजार करोड़ के खर्च को लेकर हायतौबा मचायी जा रही थी. अब सरकार किसानों का कर्ज माफनहीं करती है.कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सरकार बेटी बचाओ से आगे बढ़ते हुए बेटा बचाओ में बदल गई है.

राहुल की यह टिप्पणी ऐसे समय में सामने आई है जब भाजपा अध्यक्ष के पुत्र जय अमित शाह के समर्थन में अनेक केंद्रीय मंत्री सामने आ गए हैं. उन्होंने पीयूष गोयल ने जय शाह के कारोबारी लेनदेन का बचाव किया शीर्षक से रिपोर्ट को भी अपने ट्वीट के साथ जोड़ा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...