उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि "उत्तर प्रदेश की हालत बेहद खराब है. आज राज्यपाल जी कुछ नही बोल रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे मौसम बदल गया हो. इसलिए उनकी बोलती बंद है".

जिस समय समाजवादी पार्टी की प्रदेश में सरकार थी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे उस समय राज्यपाल राम नाइक सपा सरकार पर अपनी टिप्पणी कर देते थे. अखिलेश यादव को लग रहा है कि अब भजपा की सरकार होने के नाते राज्यपाल चुप हैं. योगी सरकार पर उनकी टिप्पणी नहीं आ रही है. अखिलेश यादव ने यह बात समाजवादी पार्टी कार्यालय में शिक्षक सम्मेलन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कही.

अखिलेश यादव ने शिक्षक सम्मेलन में अपनी पार्टी की उम्मीदों और योगी सरकार पर अलग अलग तरह से टिप्पणी की. अखिलेश यादव ने कहा "अगर वरिष्ठ लोगों का आशीर्वाद रहा तो जरूर दोबारा पार्टी एक बार फिर विकास की ओर बढ़ेगी. सरकार बनाने के बाद सबसे पहले प्राइमरी विद्यालयों में बदलाव लाने का काम समाजवादी पार्टी ने किया. लेकिन आज प्रदेश में विद्यालयों का स्तर बहुत गिरा हुआ है."

अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार की नीतियों पर टिप्पणी करते हुए कहा "मेक इन इंडिया की बात करने वाले चाइना का सामान खुद लगा रहे हैं. सरकार विकास के बारे में ना सोचकर सिर्फ वोट बैंक के बारे में विचार कर रही है. देश में बीमारियां बढ़ती जा रही हैं. कई समस्याएं हैं जो आम जनता के बीच में हैं. इन समस्याओं का निराकरण कौन करेगा. इस विषय में भाजपा सरकार कुछ नही सोच रही है."

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...