मैं ने मां बनने के बाद जाना

कि यह एहसास क्या होता है

अपने ही फूल पर जब

शबनम मोती बन के चमके

तो निखार क्या होता है

अपनी ही शाख का पत्ता

मुरझाने लगे तो

दर्द का आभास क्या होता है

दिल का धड़कन से

रिश्ता क्या होता है

मासूम आंखों में बसती है दुनिया

उन की खुशियों से

हमारा बंधन क्या होता है

उन की ख्वाहिशों और

उम्मीदों की उड़ान से भरा

हमारा एक और

आसमान क्या होता है

सागर का लहरों से

और लहरों का सागर से

रिश्ता क्या होता है

अपने हाथों की लकीरों में

जुड़ जाती हैं कितनी लकीरें

आंखों का उन के सपनों से

रिश्ता फिर क्या होता है

बादल का आसमान से

और सूरज का किरणों से

रिश्ता क्या होता है

मां व औलाद के रिश्ते के किस्से

पढ़ा करते थे किताबोंकहानियों में

जिंदगी के पड़ावों में

अनुभवों के खजाने जुड़े

जाना इस रिश्ते का रंग

इतना गहरा क्यों होता है.

- अंजु

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...