विवेक ओबरॉय फिल्म ‘कंपनी’, ‘शूट आउट एट लोकखंडवाला’ में एक डॉन के रूप में नजर आयें. तो वहीं फिल्म ‘रक्तचरित्र’ में गैंगस्टर से पॉलिटिशियन प्रताप रवि का किरादर निभाया और फिल्म ‘क्रिश 3’ में सुपरविलेन ‘काल’ का किरादर. विवेक के इन सब किरदारों में एक ग्रे शेड थी जिसे उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से और प्रभावी बनाया.

​विवेक ओबरॉय इस साल सबसे बड़ी तमिल फिल्म ​में अभिनेता अजित कुमार संग नजर आएंगे. साथ ही वे एक्सेल एंटरटेनमेंट के वेब सीरीज ‘पावर प्ले’ से डिजिटल प्लैटफॉर्म पर भी डेब्यू करेंगे.

इस वेब सीरीज में भी विवेक बहुत ही महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे. विवेक एक गरीब लड़के के किरदार में नजर आएंगे जो क्रिकेट में सट्टा लगाते लगाते अमीर हो जाता है और फिर एक टीम का मालिक बन जाता है.

अब तक विवेक को विरोधी नायक भूमिकाओं के लिए अच्छी प्रतिक्रिया मिली है वह अभूतपूर्व है. विवेक को कॉमेडी करना भी पसंद है पर वे मानते है की, नेगेटिव तथा ग्रे शेड किरदार अलग और चैलेंजिंग होते है, वह वास्तविक जीवन में फिल्म के ग्रे शेड किरादर से काफी अलग है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...