हम सभी लोग आलोक नाथ को बॉलीवुड की फिल्मों में संस्कारी बाबूजी के रूप में देखते आए हैं. सोशल मीडिया में भी आलोक नाथ को लेकर काफी चुटकुले चलते हैं. वे तो जैसे जग पिता कहलाने लगे हैं.

आज हम आपको अभिनेता आलोक नाथ के जीवन से जुड़ी कई ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो शायद आप नहीं जानते होंगे. उनके निजि जीवन से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट्स जो आप इनके बारे में नहीं जानते होंगे...

नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के स्टूडेंट आलोक नाथ

आलोक नाथ दिल्ली में ही बड़े हुए हैं. उनकी एजुकेशन मॉडर्न स्कूल और हिंदू कॉलेज में हुई है. कॉलेज के दौरान थिअटर की ओर झुकाव होने पर वह नाटकों में भाग लेने लगे. बाद में, आलोक नाथ ने नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में ऐडमिशन ले लिया. कॉलेज के दिनों में उन्होंने कई नाटकों का डायरेक्शन भी किया था.

एकता कपूर की कैसी थी ये नाकाम कोशिश

एकता कपूर ने 'संस्कारी बाबूजी' की इमेज बदलने की कोशिश की थी. एकता अपनी अगली 'क्या कूल हैं हम' सीरीज की तीसरी फिल्म में आलोक नाथ को तुषार कपूर का फादर-इन-लॉ की भूमिका देना चाहती थीं. यह कैरक्टर आलोक नाथ की 'संस्कारी बाबूजी' की इमेज के एकदम विपरीत था. लेकिन आलोक नाथ ने फिल्म में डबल मीनिंग संवादों को देखते हुए यह फिल्म करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, 'मैंने ऐसा काम अपने पूरे करियर में कभी नहीं किया. अब अगर एकदम से मैं सेक्स कॉमिडी करने लगा तो मेरे प्रशंसकों को बहुत बुरा लगेगा.'

रोमांस भी करते हैं बाबूजी

फिल्मों में भारतीय संस्कारों की जानकारी और कन्यादान करने के अलावा आलोक नाथ ने रोमांटिक फिल्में भी की हैं. उन्होंने टीना मुनीम के साथ एक फिल्म की थी जिसमें वह उनके साथ बागों में गाने गाते देखे गए थे. इसके अलावा साल 1987 की एक फिल्म 'कामाग्नि' में आलोक नाथ ने कई लव मेकिंग सीन्स भी किए थे. एक इंटरव्यू में इस फिल्म के बारे में आलोक नाथ ने बताया, 'वो मेरे करियर की शुरुआती दौर था, तब मुझे पैसों की जरूरत थी इसलिए मैंने ऐसे रोल भी किए थे.'

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...