बाक्स आफिस पर ‘‘दिलवाले’’ की दुर्गति के बाद भले ही शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी ‘‘रेड चिल्ली’’ के अफसरों ने रोहित शेट्टी को बुरा भला कहते हुए उनके निर्देशन की कमियां गिना दी हों, मगर ‘‘दिलवाले’’ की असफलता ने शाहरुख खान को अंदर से हिलाकर रख दिया है. इसी के चलते अब शाहरुख खान और उनकी प्रोडक्शन कंपनी ने कम बजट में फिल्मों का निर्माण करने का निर्णय लिया है. सूत्र बताते हैं कि अपने इस निर्णय पर काम करते हुए अब शाहरुख खान भी अपनी कंपनी ‘‘रेड चिल्ली’’ में ‘यशराज फिल्मस’ की तरह एक टैंलेट बैंक बनाने जा रहे हैं. इस टैलेंट बैंक में वह अभिनय, निर्देशन व लेखन आदि से जुड़ी नई प्रतिभाओं को जोड़ेंगे और फिर अपने टैलेंट बैंक की प्रतिभाओं के संग ही कम से कम बजट में अच्छी फिल्मों को बनाएंगे.

पर इसके यह मायने कतई नहीं लगाए जाने चाहिए कि शाहरुख खान खुलेआम ‘‘दिलवाले’’ की असफलता को स्वीकार कर रहे हैं. शाहरुख खान अभी भी अपने पुराने अंदाज में ही बातें करते हुए कहते हैं-‘‘हम किसी से उधार लेकर या बैंक से लोन लेकर फिल्में नहीं बनाते हैं. हम अपने पैसे से फिल्में बनाते हैं. हर कहानी को बडे़ बजट की जरुरत नहीं होती है. हम इस साल तीन फिल्मों का निर्माण करने वाले हैं. जिनकी कहानी आदि पर काम हो रहा है. कहानी के आधार पर ही कम बजट में फिल्में बनेंगी. हम अपनी इन फिल्मों में युवा कलाकारों को लेने वाले हैं. पर फिल्म के क्रिएटिव साइड को संभालने के साथ ही प्रमोशन मैं खुद ही करुंगा.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...