मुंबई के रुइया कालेज की 16 वर्षीया छात्रा संचिती की तमन्ना मशहूर गायिका श्रेया घोषाल के साथ गीत गाने की है. संचिती ने महज तेरह साल की उम्र में अपनी आवाज में स्वरबद्ध गीतों का अपना पहला अलबम ‘‘आमीची मुंबई’’ बाजार में लाकर तहलका मचा दिया था. इस अलबम की सारी कमाई संचिती ने नाना पाटेकर के एनजीओ ‘नाम’ को देकर किसानों की भलाई में लगाने के लिए कहा है.

उसके बाद महज तीन वर्ष के अंतराल में वह हिंदी, मराठी, अंग्रेजी, गुजराती व पंजाबी भाषा के 12 अलबमों में गा चुकी हैं. इतना ही नहीं वह सोनू निगम के साथ ‘इन द लव’ अलबम के गीत गाए हैं. संचिती ने  ‘ढूंढ़ लेंगी मंजिले हमें’, ‘फिल्मसिटी मुंबई नगरी’, ‘कीप सेफ डिस्टेंस’ जैसी हिंदी फिल्मों के अलावा ‘नृत्यांगना’, ‘ग्रहण’ व ‘जिद्द’ मराठी भाषी फिल्मों के लिए भी पार्श्वगायन किया है. 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...