‘‘तनु वेड्स मनु’’, ‘‘रांझणा’’ और ‘‘तनु वेड्स मनु रिटर्न’’फिल्मों में प्यार व रिश्तों के अलग अलग रूपों का चित्रण कर शोहरत बटोर चुके फिल्मकार आनंद एल राय काफी उत्साहित हैं. वह एक तरफ शाहरुख खान को लेकर एक बौने इंसान की प्रेम कथा वाली फिल्म निर्देशित करने जा रहे हैं, तो दूसरी तरफ वह एक अलग तरह की ग्रामीण पृष्ठभूमि की प्रेम कथा वाली बाल मनोविज्ञान से परिपूर्ण फिल्म ‘‘निम्मो’’ ’का निर्माण करने जा रहे हैं, जिसका निर्देशन राहुल शांकलय करने वाले हैं. सूत्रों की माने तो इस फिल्म की कथा से प्रभावित होकर धनुष ने इस फिल्म में मेहमान कलाकार के रूप में मुफ्त में काम करने के लिए हामी भरी है. इस फिल्म की नायिका अंजली पाटिल और एक छोटा बालक है.
 
फिल्म‘‘निम्मो’’के कथानक को लेकर आनंद एल राय ने चुप्पी साध रखी है. जबकि उनके नजदीकी सूत्रों की माने तो फिल्म ‘‘निम्मोे’’की कहानी एक गाॅंव में रहने वाले नौ साल के लड़के और उसी गांव की उन्नीस साल की लड़की की प्रेम कहानी है. जब यह लड़की बड़ी हो जाती है,तो उसके माता पिता उसकी शादी करने का निर्णय लेते हैं. इस बात से यह नौ वर्ष का बालक खुश नहीं है. पर इस बालक की भावनाओ व संवेदनाओ की परवाह किए बिना व इस बालक को समझाए बिना ही लड़की की शादी एक युवक से कर दी जाती है. उसके बाद किस तरह की जटिल स्थितियां पैदा होती ,उसका चित्रण इस फिल्म में है. सूत्रों का दावा है कि इस फिल्म की षूटिंग जनवरी 2017 में शुरू होनी है. वैसे अभी तक बाल कलाकार का चयन नहीं हुआ है.
 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...