दलित महापुरुष बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिन पर 14 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में सरकार अवकाश तो पहले रहता था. योगी सरकार ने इसमें नया बदलाव किया है. जिसमें कहा गया है कि 14 अप्रैल को पहले की तरह छुट्टी रहेगी पर 13 अप्रैल को प्रदेश में सभी स्कूलों में बाबा साहब के आचार, विचार और व्यक्तित्व को लेकर अलग अलग आयोजन होंगे. इसके जरीये अंबेडकर जंयती मनाने का काम किया जाये. अपर शिक्षा निदेशक नीना श्रीवास्तव के पत्र के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि स्कूलों में प्रार्थना के बाद लंच से पहले 1 घंटे का कार्यक्रम किया जाये. इसमें बाबा साहब की मूर्ति या फोटो के समक्ष उनके जीवन के कार्यों, विचारधारा, प्रेरक प्रसंगों आदि पर चर्चा की जाये.

इस मौके पर केवल स्कूल के छात्र ही नहीं शिक्षक, ग्राम प्रधान, एमएमसी सदस्य, बच्चों के माता पिता को भी बुलाया जाये. इसमें हिस्सा लेने वालों की पूरी जानकारी नाम और नम्बर के सहित संकलित कर शिक्षा विभाग के छोटे बड़े अफसरों तक पहुचाई जाये. यही नहीं इस कार्यक्रम में जो छात्र या बाकी सदस्य 13 अप्रैल को शामिल नहीं हुये उनको 14 अप्रैल के अवकाश के बाद 15 अप्रैल को 45 मिनट के लिये एकत्र कर बाबा साहब की जानकारी दी जाये. इसका भी पूरा रिकार्ड पूरी तरह से तैयार करके विभाग को भेजा जाये.

असल में भाजपा को अंबेडकर और दलित विरोधी ऊंची जातियों की पार्टी माना जाता रहा है. ऐसे में सरकार अपनी इस छवि को साफ करना चाहती है. ऐसे में एक दिन की जगह पर लगातार 3 दिन तक वह अंबेडकर साहब की चर्चा करना चाहती है. बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर दल एक वोट बैंक तैयार करने की फिराक में रहते हैं. बहुजन समाज पार्टी ने बाबा साहब के नाम पर मूर्ति और पार्क बनवाये. समाजवादी और कांग्रेसी सरकारें भी इस परिपाटी पर चलती रही हैं. अब भाजपा भी दलित वोट बैंक पर कब्जा मजबूत करने के लिये बाबा साहब का सहारा ले रही है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...