उत्तर प्रदेश में भगवा वस्त्रधारी योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के पीछे अयोध्या के राममंदिर का मुद्दा है. भाजपा अब सीधे हिन्दुत्व पर भरोसा करने के बजाय प्रतीक के सहारे अपने वोटबैंक को साधना चाहती है. योगी आदित्यनाथ पूरी तरह से धर्मिक चेहरा हैं. ऐसे में भाजपा का कोर वोटर इस बात को लेकर खुश है कि केन्द्र सरकार ने राम मंदिर न सही पर प्रदेश की सत्ता हिदुत्व के अगुवा नेता के हवाले कर दी है. योगी गोरखपुर की गोरक्षा पीठ के मंहत हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश में उनका संगठन हिन्दू युवावाहिनी बहुत सक्रिय है. ऐसे में वह भाजपा के मददगार साबित होते हैं. 5 बार के सांसद योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के 32 वें मुख्यमंत्री हैं. पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो भगवा पहनते हैं और शादीशुदा नहीं हैं.

भाजपा योगी को चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित करने का पूरा मन बना चुकी थी. भाजपा के पूर्वी उत्तर प्रदेश के 2 बड़े नेता इस बात का विरोध कर रहे थे. ऐसे में योगी का नाम मुख्यमंत्री पद के लिये घोषित नहीं किया गया. योगी को इस बात की पूरी जानकारी पहले से मिल चुकी थी. यही वजह है कि विधानसभा चुनाव के पूरे प्रचार अभियान में वह सबसे प्रमुख चेहरे के रूप में सामने आते रहे. जैसे ही भाजपा को बहुमत हासिल हुआ उसने योगी को आगे कर दिया. मीडिया और भाजपा के दूसरे नेताओं को भ्रम में रखने के लिये भाजपा पूरे एक सप्ताह तक लोगों को भ्रमित करती रही.

जैसे ही गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड में सरकार बनाने के बाद पार्टी को मौका मिला उसने अपने मिशन उत्तर प्रदेश को अंजाम तक पहुंचाते हुये गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ को प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया. योगी को कामकाज में मदद करने के लिये उपमुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य और लखनऊ के मेयर डाक्टर दिनेश शर्मा को पद दे दिये गये. 1980 के बाद उत्तर प्रदेश में उपमुख्यमंत्री का पद दोबारा बहाल हुआ है. इसे एक तरह से सत्ता के संतुलन के रूप में देखा जा रहा है. भाजपा योगी की छवि का प्रयोग राममंदिर को लेकर पार्टी पर उठ रहे सवाल के जवाब में करना चाहती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...