उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण राज्यमंत्री शंखलाल माझी लखनऊ के होटल गोमती में महिला किसानों के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे. जब कार्यक्रम खत्म हो गया और चाय पीने का दौर चला, तो गोरखपुर जिले की कई महिलाओं ने मंत्री शंखलाल माझी को घेर लिया. सभी महिलाओं का एक ही कथन था कि शराब बंद होनी चाहिये. शंखलाल माझी ने किसी तरह से महिलाओं को समझाया और अपना पल्ला सा झाड लिया. मंत्री शंखलाल माझी के जाने  के बाद महिलाओं ने शराब से बरबाद हो रहे घरों की कहानी बतानी शुरू की. इससे पता चलता है कि प्रदेश में शराब को लेकर हालात बिगड रहे है. बिहार के विधानसभा चुनावों में शराबबंदी एक बडा मुद्दा बन गया था. जिसके चलते नीतीश सरकार ने 1 अप्रैल 2016 से बिहार में देशी शराब के बिकने और बनने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है.

उत्तर प्रदेश और बिहार की राजनीतिक और सामाजिक हालात एक जैसे ही है. उत्तर प्रदेश में हर साल देशी शराब से सैंकडों लोगों की मौत होती है. शराब के नशे में लोग हत्या, आत्महत्या, लडाई, झगडा और घर जमीन को बेचने जैसे तमाम काम करते है. शराब का नशा घरेलू झगडों को बढा रहा है. इससे परेशान महिलायें चाहती है कि शराब बंद हो. अगर जातीय आधर पर देखें तो दलित और पिछडी जातियों में इसका ज्यादा असर हो रहा है. प्रदेश के इतिहास में पहली बार समाजवादी पार्टी की सरकार ने शराब के दामों में कमी की है. समाजवादी सरकार को शराब लाबी का पक्षधर माना जाता है. इस फैसले से यह बात भी साबित होती है. 1 अप्रैल से उत्तर प्रदेश में शराब पीने वालों के अच्छे दिन आ रहे है. शराब की बोतल 250 रूपये तक सस्ती होने जा रही है. सरकार का तर्क है कि सस्ती शराब के चक्कर में लोग जहरीली शराब पीकर जान जोखिम में डालते है. ऐसे में अंग्रेजी शराब सस्ती होगी तो लोग जहरीली शराब नहीं पियेगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...