भाजपा के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सांसद डॉक्टर मुरली मनोहर जोशी का दर्द उत्तर प्रदेश के राजभवन में अपनों के बीच छलक गया. उत्तर प्रदेश के राजभवन में उत्तर प्रदेश के पद्म सम्मान पाने वालों के लिये एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी और सरकार के खास लोग मौजूद थें.

सम्मानित होने के बाद जब डॉक्टर मुरली मनोहर जोशी ने पहले राजनीति में जुगाड़ की प्रतिभा पर खुलकर बोले. इसकी जरूरत बताते हुए डॉक्टर जोशी ने कहा कि सियासत में जुगाड़ का अपना खासा महत्व है. उनका कहना था कि जुगाड़ भी एक प्रतिभा है इसकी जरूरत हर जगह पड़ती है. जुगाड़ से ही नई खोज हो जाती है. जुगाड़ होना कम प्रतिभा की बात नहीं है.

राजनीति में जुगाड़ के बाद डॉक्टर मुरली मनोहर जोशी ने अपने पद्म विभूषण सम्मान पर भी बोला जिससे उनका दर्द और भी बढ कर छलक रहा था. डॉक्टर जोशी ने कहा कि उनको पद्म विभूषण सम्मान मिला है. वह अपनी खुद की पहचान ढूंढ रहे हैं. वह यह समझ नहीं पा रहे कि यह सम्मान मेरी पहचान को उजागर करता है या नष्ट करता है. डॉक्टर मुरली मनोहर जोशी ने जब यह बात कही तो लोग मंत्रमुग्ध हो कर उनकी बात सुनते रहे. राज्यपाल राम नाईक ने अपने उदबोधन में डॉक्टर मुरली मनोहर जोशी के काम की तारीफ करते हुये अपने अनुभव सुनाये.

डॉक्टर मुरली मनोहर जोशी का बयान उस समय आया है जब राष्ट्रपति के नाम को लेकर बड़े भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को दरकिनार करने की बात कही जा रही है. जनता के बीच यह सवाल उठ रहा है कि जब भाजपा अपने मतो पर राष्ट्रपति का चुनाव कर सकती है तो लालकृष्ण आडवाणी का नाम आगे क्यों नहीं रखा गया? इसमें भाजपा के बड़े नेताओं की उपेक्षा को देखा जा रहा है. अपने विषय में लालकृष्ण आडवाणी ने कोई बयान भले न दिया हो पर डॉक्टर मुरली मनोहर जोशी ने जुगाड़ और पद्म विभूषण सम्मान और अपनी पहचान की बात को लेकर अपना दर्द बयान कर दिया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...