आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और बसपा प्रमुख मायावती दोनों एक दूसरे को उकसा रहे हैं , हालांकि मायावती के मुंह लगना, भागवत की शान और उसूल दोनों के खिलाफ है, लेकिन उनकी मजबूरी यह है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा कतई अच्छी स्थिति में नहीं है, ऐसे में यह जरूरी हो चला है कि बात मुद्दों और नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियों की न होकर हिन्दुत्व के इर्द गिर्द इस तरह रहे कि दलितों के दामन पर किसी तरह के छींटे न पड़ें.

आगरा में मोहन भागवत ने हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने का मशवरा दिया, तो आगरा में ही मौजूद मायावती ने बात दिल्ली तो दूर की बात है प्रतिक्रिया के लिए लखनऊ भी नहीं जाने दी और मंच से तुरंत वह सवाल पूछ डाला जो अक्सर ज्यादा बच्चे पैदा करने के हिंदुवादी संगठनों की सलाह पर आम लोगों की जुबां और जेहन मे आता है कि बच्चे तो हम पैदा कर लें पर उन्हें पालने पोसने की ज़िम्मेदारी क्या मोदी सरकार लेगी. मायावती ने फ़ौरीतौर पर हाट लूट ली पर शायद यह नहीं समझ पाईं कि भागवत का मशवरा हिंदुओं के लिए था, दलितों के लिए नहीं, इसलिए पहले उन्हे भागवत से यह स्पष्ट करवा लेना चाहिए कि दलितों को  किस तरह का हिन्दू वे मानते हैं शूद्र, बौद्ध या फिर हरिजन.

मनुवाद और मनुवादियों से मायावती का बैर क्यों खत्म हो चला है और दलितों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा, बिलाशक इस मसले पर एक तात्कालिक शोध की जरूरत है, क्योंकि भाजपाइयों और संघियों द्वारा गले लगाए जाने के बाद भी दलितों की हालत यानि बदहाली ज्यों की त्यों है. क्या गुजरात के ऊना से मायावती ने हमदर्दी दिखाने भर का सबक वोटों के लिए सीखा है, इस सवाल का जबाब भी कम से कम जागरूक और शिक्षित हो चले दलित चाहते हैं, जिससे दलित अत्याचारों पर मायावती का रुख साफ हो. भाजपा और भज भज मंडली की दलितों से हमदर्दी अगर दिखावा और छलावा है तो बसपा की ईमानदारी भी शक के दायरे में है जो जाने क्यों उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों के वक्त में ही फट पड़ रही है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...