कर्नाटक के चामराजनगर जिले का कस्बा कोल्लेगल काले जादू के लिए इतना कुख्यात है कि वहां अभी तक कोई मुख्यमंत्री मारे डर के गया ही नहीं, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि काले जादूगर कुर्सी भी खिसका सकते हैं और मूठ मारनी नाम की तांत्रिक क्रिया भी कर सकते हैं, जो हो जाए तो आदमी जिंदा नहीं बचता. पहली दफा कोई सीएम यानि सिद्धारमैया वहां गए तो, पर काले जादू का भूत उनके सर उस वक्त सवार हो गया, जब चामराजनगर के एक किसान ने उन्हे भेंट मे लाल रंग की शाल देनी चाही. सिद्धारमैया लाल रंग की शाल देख भड़के तो नहीं, पर उन्होंने किसान की यह भेंट लेने से इस अंदाज मे इंकार किया कि मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे बाहर कर दिया. यह किसान भी सीएम को शाल देने की अपनी जिद पर अड़ गया था, इसलिए भी स्थिति असहज हो गई थी.

बहरहाल बला तो टल गई, पर सवाल यह छोड़ गई कि क्या सिद्धारमैया भी इतने अंधविश्वासी हो चले हैं कि एक लाल शाल से डर गए. जबाब हां में ही निकलता है, क्योंकि कुछ दिन पहले ही उनकी कार पर काला कौआ बैठ गया था, तो उन्होंने तुरंत नई कार का ऑर्डर दे दिया था और उस कार में सवार नहीं हुये थे, जिसका लिहाज कौए ने नहीं किया था कि यह सीएम की कार है, इस पर नहीं बैठना चाहिए.

दरअसल कर्नाटक में सब कुछ ठीक ठाक नहीं है. सिद्धारमैया को हटाये जाने की मांग कांग्रेस के अंदर ज़ोर पकड़ रही है. इसलिए कोई जोखिम ना उठाते हुए वे कौओं और लाल शालों से बिदकने लगे हैं, तो उन पर तरस ही खाया जा सकता है. इससे तो बेहतर होगा कि वे पद पर बने रहने के लिए काले जादूगरों का सहारा लेते और काग शांति के लिए कोई यज्ञ हवन करवा डालते.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...