देशभक्ति और अंधभक्ति में फर्क होता है. हम सुपरपावर के असली माने अपनी छाती फुलाने, दूसरे देशों से लड़ने व अपनी कमजोरियों पर आंख बंद करने को मानेंगे तो कभी भी सुपरपावर नहीं बन सकेंगे. जब तक अपनी कमजोरियों को उजागर करने व उस पर मंथन करने की कोशिश को देशद्रोह, धर्मद्रोह का जामा पहनाया जाता रहेगा तब तक हम कमजोर ही रहेंगे. हम में कूवत है एक विकसित देश बनने की, बशर्ते हम देशभक्ति व अंधभक्ति में फर्क समझें और कट्टरता से नजात पाएं. हमारा देश 1 अरब से भी ज्यादा आबादी और कृषियोग्य उपजाऊ भूमि से संपन्न है जो किसी भी देश की आर्थिक रीढ़ को मजबूत करने के लिए काफी है. हमारे यहां मेहनत, रोजगार, वैचारिक व तकनीकी स्तर पर तेज दिमाग के लोगों व साधनों की कमी नहीं है. ये सब अगर सही दिशा में काम करें तो हमारा देश यकीनन सुपरपावर बन सकता है.

खोखले और जंग लगे हथियारों के बलबूते विश्व विजेता बनने का दावा कर के हम बातबात पर पाकिस्तान पर गुर्राकर खुद को भले ही सुपरपावर मानने की गलतफहमी में खोए रहते हों, जबकि सचाई यह है कि भारत विकासशील देशों की कतार में काफी पीछे है. देश आज भी हथियारों का खुद निर्माण करने की क्षमता विकसित नहीं कर पाया है. विदेशों में काम कर रहे देश के मजदूरों से मिली विदेशी मुद्रा से विदेशी व औसत दरजे के हथियार खरीद कर देश की सैन्य, शस्त्र शक्ति का प्रदर्शन न कर और चीन, पाक, नेपाल व अन्य पड़ोसी देशों पर गुर्राने के बजाय मिल कर चलने की मानसिकता पैदा करनी होगी. सिर्फ धार्मिक कट्टरता और विश्वगुरुपन के वहम के चलते अपने से छोटों पर दावे करना बुद्धिमानी नहीं है. धर्म व पार्टी का झंडा उठाए एक छुटभैया नेता ने हाल ही में अपनी मंडली से पाकिस्तानी कलाकारों के भारत आने से रोकने के लिए अजीबोगरीब व बचकाना तर्क देते हुए कहा था, ‘‘पाकिस्तान से आने वाले अभिनेता व गायक भारत में आ कर काम करते हैं और यहां से कमाई कर उस पैसे से कुछ पैसा बतौर टैक्स पाकिस्तान सरकार को देते हैं. टैक्स के इन्हीं पैसों से वहां हथियार खरीदे जाते हैं और फिर उन्हीं हथियारों से हमारे देश में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है.’’ उस ने आगे कहा, ‘‘भारत जब चाहे पाकिस्तान को एक मिसाइल के जरिए दुनिया के नक्शे से हटा सकता है.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...