पूर्व प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह के रेनकोट में नहाने से लेकर कांग्रेस नेताओं की जन्मपत्री याद दिलाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नये तेवर में नजर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के नये तेवर ठीक वैसे ही हैं जैसे लोकसभा चुनाव के पहले थे. लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 100 दिन के अंदर भ्रष्टाचारी और अपराधी जेल में होंगे. कांग्रेस के दामाद जी पर तो बाकायदा किताब तक जारी हो गई थी. यह बात और है कि मई माह में लोकसभा चुनाव का तीसरा साल पूरा होने वाला है. कांग्रेस का नेता तो क्या कोई कार्यकर्ता तक भ्रष्टाचार के आरोप में जेल नहीं गया. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जब राहुल-अखिलेश की जोड़ी ने मोदी राज पर हमला शुरू किया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुराने तेवर में आने को मजबूर हो गये. वह यह भूल रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के विरोध से वोट नहीं मिलने वाले. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में केन्द्र सरकार का कामकाज भी मुद्दा है. खासकर नोटबंदी को लेकर प्रदेश की जनता अपना मत देगी.

कांग्रेस का विरोध प्रधानमंत्री के लिये लोकसभा में संजीवनी साबित हो चुका है. उत्तर प्रदेश में हालात बदले हुये हैं. कांग्रेस, सपा और बसपा का विरोध करने वाली भाजपा ने सभी दलों के नेताओं को गले लगा लिया है. भाजपा में शामिल होकर यह नेता गंगा नहा कर पवित्र हो चुके हैं. दलबदल करने वाले नेताओं और उनके परिवार के लोगों को टिकट देकर भाजपा ने अपनी पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं को खून के आंसू रोने पर मजबूर कर दिया है. जिलों जिलों में भाजपा के लोग पार्टी नेताओं पर टिकट बेचने तक का आरोप लगा रहे हैं. भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करके जिस तरह से अपनी पार्टी के परिवारवादी नेताओं के लोगों को टिकट दिया है उससे साफ जाहिर है कि परिवार के हमाम में भाजपा भी कांग्रेस की तरह कार्बन कापी बनने का आतुर है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...