‘मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस‘ का नारा देते समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोचा भी नहीं था कभी उनकी सरकार भी मंत्रियों की संख्या के आधार पर डाक्टर मनमोहन सिंह सरकार के बराबर पहुंच जायेगी. ‘मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस‘ का मतलब यह होता है कि सरकार कम खर्च में ज्यादा काम करेगी. अपनी बात को सही साबित करने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केवल 45 मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण की थी. 2 साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस‘ वाले किफायती सिद्वांत को दरकिनार करते हुये 78 मंत्रियों को सरकार में शामिल करके शाहखर्ची का काम शुरू कर दिया गया है.

वैसे सबसे अधिक मंत्रियो का रिकार्ड वाजपेयी सरकार के नाम है. 1999 की वाजपेयी सरकार में मंत्रियों की संख्या 56 से शुरू होकर 88 तक पहुंच गई थी. उसके बाद सबसे अधिक मंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह सरकार में थे. उस समय 78 मंत्री बनाये गये थे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में भी 78 मंत्री हो गये हैं. जिससे साफ हो गया है कि सरकार अब किफायत को भूल कर शाहखर्ची की तरफ बढ़ चुकी है. वैसे कानूनी हक की बात की जाये तो संविधान के अनुच्छेद 72 के अनुसार केन्द्र सरकार में 82 मंत्री हो सकते है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘गवर्नेंस‘ पर ‘पॉलिटिकल बैलेंस’ साधने की मजबूरी समझ नहीं आ रही है.

वाजपेयी सरकार और डाक्टर मनमोहन सरकार की मजबूरियां थी जिसके कारण उनको अपने मंत्रिमंडल का आकार बढाना पडा था. यह दोनो ही सरकारें सहयोगी दलो के सहारे पर टिकी थी. सहयोगी दलों का लगातार दबाव पड़ता था. सहयोगी दलों का दबाव कई बार सरकार बचाने और गिराने की हद तक चला जाता था. डाक्टर मनमोहन सिंह सरकार पर यह दबाव कुछ अधिक ही था, जिसके कारण उनको सहयोगी दलों को प्रमुख विभाग भी देने पड़े थे. भ्रष्टाचार के मामलों में देखे तो सबसे अधिक आरोप सहयोगी दलों के मंत्रियों पर था. इसी तरह के दबाव में वाजपेयी सरकार भी थी. दबाव का ही कारण था कि पहली बार वाजपेयी सरकार केवल 13 दिन ही चल पाई थी. 1 वोट से वह ससंद में अपना बहुमत साबित नहीं कर पाई थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...