शराबबंदी का असर

बिहार के सिवान के महादेव सहायक थाना क्षेत्र के बंगाली पकड़ी इलाके की रहने वाली लाडो देवी ने अपने शराबी पति को जेल भिजवा दिया. दरअसल, लाडो देवी का पति विकास राजभर रोज शराब पी कर उस के साथ मारपीट करता था. लाडो देवी उसे रोज समझाती कि शराब पीना छोड़ दे, पर विकास कुछ सुनने को तैयार नहीं था. लाडो ने उसे शराबबंदी कानून का डर भी दिखाया, पर विकास उस की बातों की खिल्ली उड़ाता रहता था. तंग आ कर लाडो देवी ने थाने में अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी. उस के बाद थाना इंचार्ज शंभूनाथ सिन्हा दलबल के साथ विकास के घर पहुंचे और उसे नशे की हालत में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

इस के पहले सिवान के ही मटुक छपरा गांव की पूनम ने अपने पियक्कड़ पति को शराब पीते रंगे हाथ गिरफ्तार करा दिया था.

शराबबंदी का असर

राज्य में शराबबंदी के बाद 16 साल से अलगअलग रह रहे मियांबीवी एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गए और उन्होंने अपनी जिंदगी को नए सिरे से शुरू करने की कसमें खाईं. दोनों को मिलाने में उन की बेटी ने खास रोल अदा किया.

मामला सासाराम के मेहंदीगंज थाना इलाके का है. 16 साल पहले अपने पति जय गोविंद सिंह की दारूबाजी से तंग आ कर उस की बीवी विजयंती देवी ने उसे छोड़ दिया था. उस समय विजयंती देवी अपनी एक साल की बेटी को ले कर घर से निकल गई थी और मायके में रहने लगी थी. उस के बाद जय गोविंद ने उसे कई बार मनाने और घर वापस लौटने की गुजारिश की, लेकिन विजयंती देवी इस बात पर अड़ी रही कि जब तक वह शराब नहीं छोड़ेगा, तब तक वापस नहीं लौटेगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...