आमतौर पर आपके किचन में एल्युमिनियम फौयल का रोल मौजूद होता है. इसका इस्तेमाल खाना को गरम रखने के लिए करते हैं. और कई मौकों पर ओवन में खाने को बेक करने के लिए इसे काम में लाया जाता है.

घर के कई ऐसे छोटे बड़े काम हैं जिसके लिए आप एल्युमिनियम फौयल का इस्तमाल कर सकती हैं.तो देर किस बात की, आइए आपको बताते हैं इसके बारे में.

एक बर्तन से किसी बोतल में आप कोई चीज़ या कोई लिक्विड डालना चाहते हैं तो इसके लिए आप एलुमिनियम फौयल की मदद से कीप या ट्यूब बना सकते हैं. आपका सामान गिरेगा भी नहीं. यदि आपको बोतल में कोई तरल चीज़ डालनी है तो आप फौयल को ट्यूब बनाकर उसका इस्तेमाल कर सकती हैं.

अगर आपको कपड़े आयरन करने हैं  तो उसके नीचे पहले फौयल बिछा लें. जब आप आयरन करेंगे तो नीचे रखा फौयल ज़्यादा गरम हो जायेगा और एक बार में दोनों तरफ से कपड़े की सिलवटें हट जाएंगी.

घर में इस्तेमाल होने वाली कैंची की वक़्त के साथ धार कम हो जाती है और कई बार रखे रहने से उसमें जंग भी लग जाता है. अगर आप घर पर ही अपनी कैंची की धार तेज़ करना चाहते हैं तो उससे एलुमिनियम फौयल को आठ से दस बार काटें.

ये बैटरी की ज़िंदगी बढ़ता है. अगर घर में टीवी के रिमोट या किसी दूसरे चीज़ की बैटरी खत्म हो गयी है और उस वक़्त आपके पास इस्तेमाल करने के लिए नई बैटरी नहीं है तो एलुमिनियम फौयल को बैटरी के दोनों सिरों पर लगाकर दोबारा प्रयोग करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...