राजवीर की नईनई शादी हुई थी. रात होतेहोते मिलन की घड़ी भी आ गई. राजवीर ने जैसे ही खुशबूदार गुलाबों की सेज से महकते बिस्तर पर इंतजार कर रही रजनी के करीब जा कर कपड़े उतारे तो रजनी ने अचानक से नाक पर हाथ रख दिया और मुंह सिकोड़ते हुए बिस्तर से उठ खड़ी हुई.

रजनी की इस हरकत की वजह थी राजवीर के शरीर और मुंह से आती बदबू. फिर क्या था, दोनों की सुहागरात बेहद उदास और मनमुटाव भरे अंदाज में शुरू हुई.

देश और दुनिया के सैक्सोलौजिस्ट भी मानते हैं कि सैक्सुअल लाइफ को खुशनुमा बनाए रखने में शरीर की खुशबू की बहुत अहमियत होती?है क्योंकि यह खुशबू रिश्ते की मजबूती को बनाए रखती है.

अगर राजवीर ने सुहागरात पर कोई बढि़या सा परफ्यूम या बौडी स्प्रे इस्तेमाल किया होता तो शायद अंजाम कुछ और ही होता.

याद रखें, बेहतरीन क्वालिटी का परफ्यूम वही है जो ज्यादा से ज्यादा समय तक बरकरार रहता है और जिस की पहुंच दूरदूर तक होती है.

परफ्यूम के अलावा नहाने के पानी या फिर मुंह धोने के लिए खुशबूदार फेसवाश, शरीर के लिए बौडी क्रीम, लोशन वगैरह का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

गरमी के दिनों में ज्यादा पसीना आता है इसलिए नहाने से पहले पानी में यूडी कोलोन, डेटौल या कोई इत्र मिला लें, इस से शरीर महक उठेगा. हलकी खुशबू वाला टैलकम पाउडर भी लगा सकते हैं.

कुछ खास तरह की चीजें खाने, मसूड़ों की बीमारी, शरीर में जिंक की कमी या डायबिटीज के चलते मुंह से बदबू आ सकती है. इस को दूर करने के लिए माउथवाश का इस्तेमाल करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...