हर समान के लिए एक नियत सफाई उत्पाद है. जिस उत्पाद से आप कांच के बर्तनों को साफ करती होंगी, उससे स्टील के बर्तन साफ नहीं किए जा सकते होंगे. या फिर जिस चीज से गैस की चिकनाई साफ की जा सकती होगी उससे ग्रीस की चिकनाई नहीं साफ हो पाती होगी.

अमूमन आप ये सारी चिजें बाजार से खरीदते होंगे, लेकिन कितना अच्छा हो जाए अगर आप इन्हें घर पर ही बना लें. यहां हम आपको घर की सफाई में इस्तेमाल होने वाले कुछ ऐसी चीजों को बनाने के तरीके बता रहे हैं, जिससे आप घर की चीजों का भी सुरक्षित रख पाएंगी और पैसे भी बचा लेंगी.

हैवी-ड्यूटी स्क्रब

विशेष तौर पर सिंक और जंग के दाग साफ करने के लिए.

आवश्यक सामान: आधा नींबू, आधा कप बोरेक्स पाउडर

बोरेक्स के पाउडर में नींबू का रस निचोड़ लें. इस मिक्सचर को प्रभावित जगह पर अप्लाई करें. आप चाहें तो नींबू से ही रगड़ सकती हैं.

ग्लास क्लीनर

विशेष तौर पर खिड़की और शीशों को साफ करने के लिए

आवश्यक सामान: दो कप पानी, आधा कप सफेद सिरका, एक-चौथाई कप रबिंग एल्कोहल और एक से दो बूंदे संतरे की खुशबू वाले तेल की.

सारी चीजों को एक बोतल में मिलाकर रख लें. किसी मुलायम कपड़े पर इसकी कुछ बूंदे डालकर ग्लास साफ करें. ध्यान रखें कि धूप में खिड़कियों को साफ नहीं करें वरना ये लिक्व‍िड छिड़कने के साथ ही सूख जाएगा.

औल पर्पज क्लीनर

विशेष रूप से किचन के रैक, अप्लाएसेंज और फ्रिज के अंदर सफाई करने के लिए.

आवश्यक सामान: चार टेबल स्पून बेकिंग सोडा और एक चौथाई गर्म पानी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...