बदलते मौसम में सब से जुदा दिखने के लिए कौन से लेटैस्ट लुक्स अपनाएं, आइए जानते हैं:

आई कैचिंग कैटी लुक

कहने को तो मेकअप पूरे चेहरे का होता है, लेकिन फेस पर मेन चार्म आई मेकअप से ही आता है. अगर बात करें लेटैस्ट लुक की तो इन दिनों आंखों पर कैट आई लुक काफी इन है.

द्य मेकअप की शुरुआत में फेस पर बेस के तौर पर सूफले का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह लगाते ही पाउडर फौर्म में तबदील हो जाता है और फेस को मैट लुक देता है. लेकिन स्किन ड्राई है, तो फाउंडेशन के तौर पर टिंटिड मौइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं. इस से स्किन सौफ्ट हो जाएगी और त्वचा ग्लोइंग नजर जाएगी.

मैचिंग और कौंप्लिमैंटिंग आई मेकअप के साथसाथ यह वक्त है आंखों को कैटी लुक देने का. इस लुक के लिए आईशैडो या आईलाइनर किसी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर स्मोकी शेड्स के साथ भी इस लुक को क्रिएट कर सकती हैं जैसे:

कैट लुक विद स्मोकी इफैक्ट: स्मोकी कैटी लुक के लिए मैटेलिक सिल्वर, स्टील ग्रे, इलैक्ट्रिक ब्लू, पिकौक ग्रीन जैसे हौट कलर्स का प्रयोग कर सकती हैं. लोअर लैशेज पर भी अपर आईज जैसा वाइबैं्रट लुक जगाने के लिए स्मज करते हुए लाइनर लगाएं और ऊपर से कंटूरिंग के लिए कलर लाइनर का इस्तेमाल जरूर करें जैसे ब्राउन आईज के साथ पर्पल, ग्रीन के संग मैरून और ब्लू के साथ ब्लू या कौपर.

कैट लुक विद आईशैडो: आईशैडो को भी कैट लुक के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं जैसे अपनी ड्रैस से मैचिंग शेड को आईज पर बाहर की ओर निकालते हुए लगाएं और फिर आईलिड पर ब्लैक लाइनर और लैशेज पर मसकारा के कोट्स लगा कर आईज को पौप्ड आउट करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...