सवाल
मेरी उम्र 30 साल है. मुझे स्लीवलैस कपड़े पहनने का बड़ा शौक है, जिस के लिए मैं वैक्सिंग भी करवाती हूं. अब चूंकि मेरे अंडरआर्म्स की स्किन काली दिखाई देने लगी है, इसलिए मैं ऐसे कपड़े पहनने पर पहले जैसा कौन्फिडैंस महसूस नहीं कर पाती. बताएं मैं क्या करूं?

जवाब
अपनी अंडरआर्म्स की रंगत निखारने के लिए बेसन में खसखस व ऐलोवेरा पल्प मिला कर रोज अंडरआर्म्स पर स्क्रब करें. ऐलोवेरा व बेसन दोनों के नियमित इस्तेमाल से कालापन काफी हद तक कम हो जाता है. इस के साथ ही आप चाहें तो कच्चे पपीते के टुकड़े को भी अंडरआर्म्स पर रगड़ सकती हैं. कच्चे पपीते में पैपीन नामक ऐंजाइम पाया जाता है, जो रंग निखारता है.

इस के अलावा कालेपन को रिमूव करने के लिए यह जरूरी है कि आप घरेलू उपाय के साथसाथ क्लीनिकल उपचार भी लेती रहें. इस के लिए आप 20 दिन में 1 बार ब्लीच भी करवा सकती हैं. इस के इस्तेमाल से टैनिंग तो दूर होती ही है, साथ ही स्किन भी सौफ्ट हो जाती है.

अंडरआर्म्स की स्किन सैंसिटिव होती है, इसलिए हो सके तो वहां माइल्ड ब्लीच का ही इस्तेमाल करें. औक्सी ब्लीच सैंसिटिव स्किन के लिए अच्छा होता है, साथ ही निखार व ग्लो भी लाता है. इसी तरह मिल्क ब्लीच सैंसिटिव स्किन के लिए बेहतर तो है ही, साथ ही यह स्किन को सौफ्ट भी बनाता है जबकि प्रोटीन ब्लीच स्किन को पोषण देने के साथसाथ उसे रिजुविनेट भी करता है.

ये भी पढ़ें...

डार्क अंडरआर्म्स से छुटकारा दिलाएंगे ये खास उपाय

अंडरआर्म्स शरीर का एक ऐसा हिस्सा है जो अक्सर ढ़का हुआ रहता है. जब तक अपने हाथों को ऊपर की तरफ ना उठाया जाए यह दिखाई नहीं देती. इन हिस्सों में महिला और पुरुष दोनों में ही समान रूप से बालों की मौजूदगी होती है. एक समय था जब लोगों को उनके डार्क या काले अंडरआर्म्स होने से कोई फर्क नहीं पड़ता था और ना ही कोई महिला इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई उपाय आदि करती थी. अगर देखा जाये तो उन्हें इसके काले होने की न परवाह थी और न ही उन्हें इसके लिए कोई उपाय करने की जरूरत महसूस होती थी. लेकिन आज के समय में महिलाओं में काले आर्मपीठ की समस्या एक बड़ी चिंता का रूप ले रही है और वह पूरी तरह से अपने शरीर की सफाई और उसके लुक के प्रति सजग हो रही हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...