चिकन पौक्स होने के बाद लोगों के पास परेशान होने के अलावा कोई चारा नहीं होता. इसमें लोग बहुत ज्यादा परेशान होते हैं. शरीर पर हुए पौक्स ना सिर्फ उन्हें दर्द देते हैं बल्कि उनमें बहुत जलन और खुजली भी होती है. इसके शुरू होने से दो तीन दिन पहले से तेज सिरदर्द, गले में सूजन, खांसी और छिंकने जैसी परेशानियां होने लगती हैं. जैसे जैसे शरीर पर इसका असर फैलता है इनका रूप और ज्यादा भयानक होने लगता है. हम इसके कुछ और लक्षण के बारे में आपको बताएंगे ताकि आप बेहतर इलाज की तौयारी पहले से कर सकें और मरीज को कम परेशानी हो.

  • खुजली और लाल निशान

इसके शुरुआती लक्षण तेज सिरदर्द, खांसी और गले में सूजन जैसी परेशानियां होती है. पर बस इस लक्षणों से बीमारी को ठीक से समझ पाना आसान नहीं होता. पर जब आपके शरीर पर लाल निशान और खुजली होने लगे तो समझ जाइए कि आपको चिकन पौक्स होने वाला है. इ, दौरान खुजली और जलन काफी तेज होती है. इससे मरीज काफी परेशान होता है. जिन लोगों को पहले से त्वचा संबंधी परेशानी है उन्हें और ज्यादा परेशानी हो सकती है.

  • थकान

चिकन पौक्‍स के कारण थकान, उल्टी और भूख में कमी जैसी परेशानियां होती हैं, इसलिए कुल मिलाकर बच्‍चे को काफी थकान महसूस हो सकती है.

  • चिकन पौक्‍स के निशान

खुजली के 12-14 घंटे के भीतर लाल निशान, गोल गोल धक्‍कों आवा निशानों में बदल जाते हैं. इन निशानों के ऊपर छाले बन जाते हैं, जो धीरे-धीरे घाव का रूप ले लेते हैं. आमतौर पर ये घाव सबसे पहले पेट, चेहरे, पीठ और छाती पर नजर आते हैं. घावों की संख्‍या हर व्‍यक्ति को अलग हो सकती है. लेकिन, आमतौर पर पूरे शरीर पर 200-250 निशान हो सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...