वैस्टर्न थीम पार्टी में जाने के लिए आप ने ड्रैस तो सीजन व पार्टी के हिसाब से परफैक्ट खरीदी, लेकिन क्या आप ने मेकअप व हेयरस्टाइल पर ध्यान दिया, क्योंकि भले ही आप की ड्रैस कितनी भी खूबसूरत हो, लेकिन पहली नजर चेहरे पर और उस के बाद हेयरस्टाइल पर ही जाती है. ऐसे में अगर आप पार्टी में हिट दिखना चाहती हैं, तो दिल्ली प्रैस में आयोजित फेब वर्कशौप में आईं मेकअप ऐंड हेयर स्किन स्पैशलिस्ट व एजुकेटर पूनम चुग के इन उपयोगी टिप्स पर गौर फरमाना न भूलें:

वैस्टर्न मेकअप

भले ही स्किन कितनी भी पिंपल्स वाली या फिर अनईवन टोन वाली हो, उस पर भी अगर परफैक्टली मेकअप किया जाए तो काफी अच्छा लुक उभर कर आता है. इस के लिए सब से पहले फेस पर प्राइमर अप्लाई करना जरूरी है. यह मेकअप बेस होता है, जिसे लगाने के 4-5 मिनट बाद वैट टिशू से स्किन को साफ करें. फिर कंसीलिंग करें, क्योंकि इस की मदद से जो दागधब्बे व अनईवन टोन होती है उसे एक टोन करने में मदद मिलती है.

कंसीलर के तुरंत बाद यलो पिगमैंट यूज करें और फिर पिंपल्स पर ग्रीन कलर का कंसीलर अप्लाई करें. अगर स्किन प्रौब्लमैटिक है, तो डर्मा बेस यूज करें. इस के बाद फिक्सर लगाएं ताकि मेकअप अच्छी तरह फिक्स हो जाए. फिर जौ लाइन, नाक, चीक्स पर कंट्रोलिंग करने के लिए मिग्रो कलर यूज करें. इस के बाद पीच कलर का ब्लशर इस्तेमाल करें. ध्यान रखें कि जब भी कंट्रोलिंग करते हैं तो डार्क कलर का ब्लशर मैरून कलर में बदल जाता है, इसलिए कंट्रोलिंग के साथ पीच या पिंक कलर ही यूज करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...