आप भी पार्लर में जाकर वैक्स करवाती होंगी और यह भलीभाती जानती होंगी कि वैक्‍सिंग करवाना यानी खूब सारा दर्द झेलना. लेकिन अगर कई बार वैक्‍सिंग करवाई जाए तो शरीर को उसकी आदत हो जाती है और तब दर्द थोड़ा कम होता है. आज हम बात करेंगे कि वैक्‍सिंग के दर्द को प्राकृतिक तरीके से कैसे कम किया जाए, जिससे आप अगली बार हंसती-मुसकुराती वैक्‍सिंग करवा सके.

ऐसे करें दर्द को और कम

- अगर आपको वैक्‍सिंग का दर्द प्राकृतिक तौर पर कम करना है, तो हमेशा सौफ्ट वैक्‍स की जगह पर हार्ड वैक्‍स के लिए ही जाएं.

- वैक्‍सिंग करवाने से 30-40 मिनट पहले एस्‍पिरिन की गोली खा लेनी चाहिये. इससे त्‍वचा कम संवेदनशील हो जाएगी और वैक्‍सिंग पेन नहीं होगा. इसके अलावा कई पार्लरों में ऐसी क्रीम होती हैं, जो हेयर रिमूवल और वैक्‍किंग करने से पहले लगा दी जाती है. अपनी पार्लर वाली से इस क्रीम या स्‍प्रे के बारे में जरुर पूंछ लें.

- पेन को कम करने के लिए वैक्‍सिंग के तुरंत बाद मिंट स्‍प्रे लगा लें. यह त्‍वचा को ठंडक का एहसास देता है, जिससे दर्द का पता ही नहीं चलता.

- एक तरीका यह भी हो सकता है, कि जिस स्‍थान पर वैक्‍स करवाया गया हो उसको तुरंत ही ठंडे पानी से धो लें. जब आपको लगे कि जलन कम होने लगी है, तो धोना बंद कर दें. इससे जलन बहुत कम हो जाएगी.

- वैक्‍सिंग के बाद स्‍किन पर बर्फ लगाएं. इससे जलन कम हो जाएगी और तुरंत ही राहत मिलेगी.

- जैसे ही वैक्‍सिंग करें, तुरंत ही अपने हाथों से उस स्‍थान को कस के दबा दें. इसके अलावा अगर कोई ठंडी बोतल हो तो उसे लेकर अपने त्‍वचा पर लगा लें. इससे जलन कम होगी

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...