आपके पास ड्राइंग रूम को सजाने के लिए इतने सारे समान होते हैं, औऱ आप इस बात को लेकर कन्फ्युज हो जाती हैं कि कौन-सा समान कहां रखें कि आपका ड्रांइग रुम ज्यादा अच्छा और सिस्टमैटिक दिखें. पर जब ड्राइंग रुम में सोफे रखने की बात आती है तो जगह ढ़ूढ़ना मुश्किल हो जाता है पर आज हम आपको बताएंगे आप लिविंग रुम में सोफे को ढंग की जगह पर कैसे रखें.

ड्राइंग रुम में सोफे रखने के टिप्‍स-

  • सोफो को 'यू शेप' में रखना ज्‍यादा बेहतर होगा क्‍योंकि इससे आपके महमानों को आराम से आने जाने में न ही कोई दिक्‍कत होगी और न ही उन्‍हें एक दूसरे से बात चीत करने में परेशानी आएगी.
  • आप अपने मेहमानों को ड्राइंगरुम के कौन से कोने पर बैठाना पंसद करेगीं. अगर आपका दरवाज़ा रुम के बीच में है तो अपने सोफों को या तो बीच में या फिर किनारे की ओर पर रखें.
  • आने जाने या फिर बैठने में परेशानी ना हो इसलिए सेंट्रल टेबल को सोफे से 1 फीट की दूरी पर रखें. इससे कमरे की व्यवस्था अच्छी तरह से परिभाषित और विस्तृत दिखेगी.
  • सोफे को यू शेप में रखें और बीच में सेंट्रल टेबल के नीचे, कमरे की थीम से मिलता जुलता मैट या कार्पेट बिछाएं.
  • सोफे के पीछे की खाली दीवार पर एक बड़ी सी पेटिंग टागें. अगर बड़ी पेटिंग नहीं है तो 3-4 छोटे फ्रेम वाली खूबसूरत पेटिंग भी टांग सकती हैं.
  • अगर सोफे के आस पास की जगह खाली नज़र आ रही है तो उसके बगल में साइड टेबल या फिर लैंप या शोपीस को सजा सकती हैं. इससे आपके सोफों के आस पास की जगह ढ़क जाएगी और कमरा बहुत खूबसूरत भी लगेगा.
  • आप चाहें तो सोफे के पीछे वाली दीवार पर छोटे छोटे इंडोर प्‍लाट्स भी लगा सकती हैं, इससे कमरे में हरियाली दिखेगी और आंखों को सुकून भी मिलेगा. यही नहीं अपने कमरे में जानदार रौशनी के लिए आप कमरे के हिसाब से झूमर भी लगा सकती हैं. इससे कमरा बड़ा प्रतीत होगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...