ठंड के मौसम ने दस्तक दे दी है. देश के कई कोनों में सर्दी तेज हो गई है. ऐसे में तमाम तरह की परेशानियां लोगों को हो रही है. ये मौसम के बदलने के कारण या ठंड ते कारण समस्या तेज हुई है. ऐसे में हम लाएं हैं आपके लिए कुछ जरूरी नुस्खें जिससे आप खुद को सर्दियों में स्वस्थ्य रहें.

ठंड में अक्सर कफ और जुकाम की परेशानी लोगों में बढ़ जाती है. इस लिए जरूरी है कि हम पहले से कमर कस लें और इसके इलाज के लिए तैयार रहें.

benefits of ginger, ginger benefits, salt and gingers, health

कफ, सर्दी, जुकाम के लिए अदरक बेहद कारगर होती है. वैसे तो अदरक हमारी रसोंई का अभिन्न अंग है. पर सर्दियों में इसकी जरूरत और बढ़ जाती है. आइए जाने अदरक की कुछ खास बातें.

  • अदरक कैसे होती है मददगार

अदरक सूखी खांसी से निपटने में काफी कारगर है। इसमें एंटीऑक्‍सीडेंट भी होता है, जो गले और सांस लेने वाली नली में जमा टौक्‍सिन को साफ करता है और कफ को बाहर निकालता है। यही नहीं अदरक में ऐसे गुण भी पाए जाते हैं, अस्‍थमा और ब्रोंकाइटिस को दूर करने में लाभदायक होते हैं। यदि अदरक में नमक मिला दिया जाए तो इसकी ताकत दोगुनी बढ़ जाती है.

benefits of ginger, ginger benefits, salt and gingers, health

  • कैसे करें प्रयोग

अदरक और नमक एक साथ चबाने से कई परेशानियां दूर होती हैं. आम तौर पर लोग इसे सीधे खाना नहीं चाहते. ऐसे में उनके लिए अदरक का काढ़ा काफी कामगर होता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...