मिसेज यूनिवर्स रश्मि सचदेवा को देख कर कोई नहीं कह सकता कि उनकी 21 साल की बेटी है. शादी के बाद फैशन की दुनिया में वह सब कुछ हासिल किया जा सकता है जो किसी प्रोफेशनल मॉडल का सपना होता है. रश्मि सचदेवा ने इस बात को साबित करके दिखा दिया.

दिल्ली एनसीआर से शुरू हुआ यह सफर मिसेज यूनिवर्स तक पहुंचा. आज वो बड़ी मॉडल की तरह सेलिब्रेटी हैं. लखनऊ में मिसेज यूपी के जजमेंट पैनल में शामिल होने आई रश्मि ने कहा, 'फोटो का शौक शुरू से था. पहली बार मुझे सरिता पत्रिका में यह मौका मिला. उस समय सरिता में अंदर छपने वाली शायरी के साथ मेरी फोटो छपी थी. मैं ग्रेजुएट के पहले साल में थी तब शादी हुई. शादी के बाद बेटी हुई. मैंने अपनी पढ़ाई जारी रखी. मिसेज दिल्ली एनसीआर में मेरी एक दोस्त हिस्सा ले रही थी. मेरी बेटी ने देखा तो वह बोली कि मैं भी इसमें हिस्सा लू. बेटी की बात का समर्थन पति ने भी किया. वहां से दोबारा मैने फैशन की फील्ड में कदम रखा. यह सफर मिसेज इंडिया और मिसेज यूनिवर्स तक पहुंच गया.'

रश्मि के पति चाटर्ड एंकाउडेट हैं. बेटी अंग्रजी ऑनर्स की पढ़ाई कर रही हैं. रश्मि को सीरियल, फैशन शो, मॉडलिंग के बहुत सारे ऑफर भी आ रहे है. इसके बाद भी वह एक्टिंग में आगे जाना नहीं चाहती. वह कहती हैं कि 'मेरे लिये परिवार को समय देना सबसे जरूरी है. उसके साथ जो मैं कर सकती हूं वही करना चाहती हूं. एक्टिंग में समय बहुत लगता है. सीरियल और फिल्म दोनों ही टाइम टेकिंग काम है. इस लिये मैं उसमें नहीं उलझना चाहती. मोडलिंग और फैशन शो बहुत समय नहीं लेते घर परिवार के साथ इसको मैनेज किया जा सकता है.'

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...