महज 4 साल की उम्र में अपनी आवाज के जादू से सब को अपना दीवाना बनाने वाले आदित्य नारायण ने वे सबकुछ पा लिया, जो एक कलाकार वर्षों की मेहनत के बाद हासिल कर पाता है. पिता उदित नारायण और मां दीपा नारायण के सान्निध्य में संगीत सीखने वाले आदित्य ने सिंगिंग के साथसाथ अभिनय में भी अपना जौहर दिखाया. 4 साल की उम्र से आज तक कई गीतों को अपनी आवाज दे चुके आदित्य जीटीवी के रिएलिटी शो ‘सारेगामापा’ के नए सीजन के होस्ट हैं. एक कार्यक्रम के दौरान आदित्य ने अपने संगीत के सफर के अनुभवों और भविष्य के तानेबाने को ले कर बात की, पेश हैं, बातचीत के कुछ चुनिंदा अंश :

एक अभिनेता के तौर पर पहली फिल्म ‘श्रापित’ के बाद अब तक आप की कोई फिल्म नहीं आई, ऐक्टिंग छोड़ दी या फिर फिल्में नहीं मिल रही हैं?

फिल्मों में तो ऐंट्री मैं ने 1995 में फिल्म ‘रंगीला’ से कर ली थी, पर उस समय मैं छोटा बच्चा था. जब ‘श्रापित’ में अभिनय के लिए कहा गया तब भी मैं ज्यादा बड़ा नहीं था, इस फिल्म में काम करने के बाद मैं कन्फ्यूज हो गया कि क्या करूं. ऐक्टिंग में अपना कैरियर बनाऊं या सिंगिंग को अपनाऊं, क्योंकि तब तक मैं सफलता के सारे स्वाद चख चुका था. ‘श्रापित’ फिल्म रिलीज होने के बाद मेरे पास कई फिल्मों के औफर आए जो सारे एक ही कैरेक्टर जैसे थे. तभी घर वालों ने कहा कि तू अगर अभी से इन फिल्मों के चक्कर में पड़ जाएगा तो टाइपकास्ट बन कर रह जाएगा और तेरी पहचान वह नहीं होगी जो तू चाहता है. मैं भी जानता था कि इतनी छोटी उम्र में अगर बिना किसी तैयारी के फिल्मों के चक्कर में पड़ जाऊंगा तो आगे नहीं टिक पाऊंगा, इसलिए फिल्मों से एक मूवी के बाद ब्रेक ले लिया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...