बौलीवुड में आम तौर पर देखा गया है कि संगीतकार परिवार से जुड़ी संताने संगीत से जुड़ती हैं. और स्टार का बेटा कलाकार बनता है. मगर सीमा सेानिक अलीमचंद उनमें से हैं, जिन्होंने अपने पिता सोनिक ओमी की तरह संगीत के क्षेत्र में कदम नही रखा. बल्कि वह बौलीवुड से जुड़ी हस्तियों पर किताबें लिख रही हैं. उन्होंने सौ साल के फिल्मी संगीत पर शोध कार्य करके तेरह खंड की वीडियो सीडी बनायी है. वह रजनीकांत की जीवनी लिख चुकी हैं. इन दिनों वह दारा सिंह की जीवनी को लेकर चर्चा में हैं. सीमा सोनिक अलीमचंद ने दारा सिंह पर ‘‘डी दारा सिंह’’ नामक किताब लिखी है, जिसका लोकार्पण दस नवंबर को अक्षय कुमार के हाथों मुंबई में होगा.

हाल ही में सीमा अलीम से मुलाकात हुई. तब उनसे हुई बातचीत इस प्रकार रही....

आपकी पृष्ठभूमि क्या है?

- मेरे घर पर बचपन से ही संगीत का माहौल रहा है. मेरे पिता सोनिक ओमी संगीतकार थे. ‘दिल ने फिर याद किया’, ‘महुआ’, ‘धर्मा’ सहित कई फिल्मों में संगीत दिया था. मैंने ‘बिग 92 एफएम’ में चार वर्ष तक उद्घोषक के रूप में काम किया. वहीं पर मेरे दिमाग में आया और मैंने ‘‘भारतीय फिल्म संगीत के सौ साल’’ पर शोधपूर्ण किताब लिखी, पर बाद में यह किताब 13 भागों में सीडी के रूप में आयी. इसमें मूक सिनेमा से सौ साल पूरे होने तक के संगीत के पूरे सफर को लिखा है. इसमें पूरे सिनेमा का इतिहास, संगीतकारों का जो युग था, मूक युग, टॉकीज ईरा, स्वतंत्रता का ईरा, गजल से लेकर मदन मोहन आज तक के संगीतकारों के बारे लिखा. इसे सारेगामा एचएमवी ने निकाला. यह बहुत ही जानकारी परक 13 भाग की वीडियो सीडी है. इसमें 75 गाने भी हैं. इसमें लता मंगेशकर, मनोज कुमार के इंटरव्यू भी किए हैं. ‘‘हंड्रेड ईअर आफ फिल्म म्यूजिक’’ इसका नाम है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...