पूनम झांवर बहुआयामी कलाकार के तौर पर कभी अभिनेत्री तो कभी सिंगर  के रूप में रूपहले परदे पर नजर आती रही हैं. हाल ही में राजेश कुमार से हुई बातचीत में पूनम ने नीरा राडिया प्रकरण पर बनने वाली फिल्म‘2जी राडिया-शन’ और ‘आर...राजकुमार’ से जुड़े अनुभवों को बांटा.

पिछले वर्ष की सब से चर्चित फिल्म ‘ओह माई गौड’ (ओएमजी) में गोपी मइया का किरदार निभा कर मोहरा गर्ल पूनम झांवर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. जल्द ही वे 2जी स्पैक्ट्रम घोटाले पर आधारित फिल्म ‘2जी राडिया-शन’  में मुख्य किरदार में और प्रभुदेवा की ‘आर...राजकुमार’ में शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा के साथ विशेष भूमिका में नजर आएंगी. बहुत कम लोग जानते हैं कि पूनम अभिनेत्री के अलावा सिंगर, फिल्ममेकर और मौडल भी हैं. ओएमजी से पहले ज्यादातर लोग उन्हें फिल्म ‘मोहरा’ में सुनील शेट्टी के साथ ‘न कजरे की धार...’ गीत के लिए याद करते थे. जबकि इस के बाद उन्होंने इंडस्ट्री में म्यूजिक एलबम के अलावा कई हिंदी और मराठी फिल्में भी बनाई हैं. राजस्थान के रईस मारवाड़ी परिवार से संबंध रखने वाली पूनम ने ओएमजी के बाद से बदली अपनी जिंदगी और कैरियर के बारे में कई बातें बताईं. पेश हैं मुख्य अंश :

ओएमजी से एक तरह से कमबैक हुआ है आप का?

हां, कह सकते हैं. हालांकि इस से पहले मैं ने नाना पाटेकर के साथ ‘आंच’ फिल्म का निर्माण किया था. इस फिल्म में मैं लीड रोल में भी थी, इस के अलावा कई म्यूजिक एलबम भी किए, पर जो पहचान ओएमजी से मिली, उस हिसाब से यह कमबैक जैसा ही था. कई बार ऐसा होता है कि आप काम तो बहुत करते हैं पर समय और प्रचार ठीक न होने के चलते उन्हें नोटिस नहीं किया जाता और कई बार एक छोटा सा किरदार आप को सुर्खियों में ले आता है. ओएमजी में गोपी मइया का किरदार भी कुछ ऐसा ही था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...