6 साल की उम्र में ही ऐक्टिंग के क्षेत्र में कदम रखने वाली कलाकार सरिता जोशी को लीड रोल निभाने का मौका 16 साल की उम्र में मिला. उन्होंने हिंदी, मराठी, गुजराती सभी भाषाओं में काम किया है. उन्होंने थिएटर से ऐक्टिंग शुरू की और आज भी वे टैलीविजन सीरियल, फिल्म और थिएटर सभी को समयसमय पर कर रही हैं. उन का मशहूर सीरियल ‘बा, बहू और बेबी’ है, जिस की वजह से वे हर घर में जानी गईं.

5 दशक से ज्यादा समय तक काम कर चुकीं सरिता जोशी को अभी भी लगता है कि उन्हें नई पीढ़ी से बहुतकुछ सीखना बाकी है. हर दिन उन का नया होता है. हर काम उन के लिए चुनौती है.

स्वभाव से नम्र और हंसमुख सरिता जोशी की शादी थिएटर डायरैक्टर प्रवीण जोशी के साथ हुई. उन की 2 बेटियां केतकी दवे और पूरबी जोशी हैं. दोनों ही ऐक्टिंग के क्षेत्र से जुड़ी हैं.

इन दिनों सरिता जोशी ‘सब टीवी’ के सीरियल ‘खिड़की’ में दक्षिण भारतीय महिला अम्मां का किरदार निभा रही हैं. पेश हैं, उन से हुई बातचीत के खास अंश:

सीरियल ‘खिड़की’ में आप का रोल क्या है?

इस में मैं पहली बार दक्षिण भारतीय औरत का किरदार निभा रही हूं. इस के लिए मैं ने काफी तैयारी की है. इस में हम दिखाना चाहते हैं कि हमारे मन की एक खिड़की होती है, जो दिमाग से चलती है. वह हमेशा खुली रखनी चाहिए. सही को अंदर आने दें और गलत के लिए खिड़की को बंद कर दें.

पहले और आज की टैलीविजन इंडस्ट्री में आप क्या फर्क पाती हैं?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...