मौडलिंग के जरीए टीवी में दस्तक देने वाले रोहित खुराना उन इनेगिने कलाकारों में हैं, जो अपने पहले ही सीरियल से सुर्खियों में आ गए. वे अपने पहले सीरियल ‘उतरन’ में वंश के किरदार से खूब चर्चित हुए. दिल्ली के रोहित ने छोटे परदे पर आने के लिए बहुत संघर्ष किया. अपनी बचपन की फ्रैंड को अपनी जीवनसंगनी बनाने वाले रोहित ने एक इवेंट के दौरान अपनी कुछ बातें साझा कीं:

जितनी ख्याति पहले सीरियल ‘उतरन’ में वंश के किरदार में मिली है क्या किसी और धारावाही में भी मिली है?

मेरी ऐंट्री टीवी पर इसी सीरियल से हुई थी. मेरा किरदार बहुत ही सुंदर तरीके से लिखा गया है और बहुत ही अच्छे तरीके से इसे फिल्माया भी गया है. मुझे वंश के किरदार से मिलताजुलता किरदार ‘लाजवंती’ धारावाही में जमाल का लगा, इसलिए मैं ने इसे करने के लिए हामी भरी. जमाल की कहानी सुन कर मुझे लगा कि यह किरदार मुझे वहां ले जाएगा जहां मैं जाना चाहता हूं. ‘उतरन’ को मैं अपनी जिंदगी का माइलस्टोन मानता हूं. पहला धारावाही भी आप के पहले प्यार की तरह होता है, जिसे आप जीवन भर नहीं भुला सकते.

किसी सीरियल को हिट कराने में सब से ज्यादा क्या अहम है?

मैं उस की राइटिंग को अहम मानता हूं, क्योंकि जब अच्छा लिखा जाएगा तभी तो उसे अच्छी तरह से बोला जा सकता है. धारावाही हिट बनाने में उस की स्टोरी का बहुत बड़ा योगदान होता है. उस के बाद निर्देशन और फिर उस की स्टारकास्ट आती है. अगर कहानी और निर्देशन कसा हुआ हो तो धारावाही का हिट होना पक्का है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...