हर इंसान के अपने कुछ शौक होते हैं, जिन्हें वह गाहे बगाहे पूरा करते रहते हैं. इसमें बॉलीवुड कलाकार भी पीछे नहीं हैं. हमने कुछ माह पहले आपको बताया था कि किस तरह अभिनेता अमित साध साइकल व बाइक पर यात्राएं करते रहते हैं. पर उनकी यात्राएं भारत तक ही सीमित है.

मगर बॉलीवुड के अपने समय के मशहूर अभिनेता शम्मी कपूर के बेटे आदित्य राज कपूर 5 जून से बाइक पर विश्व यात्रा पर निकल रहे हैं.

कौन हैं आदित्य राज कपूर

मशहूर अभिनेता स्व. शम्मी कपूर के बेटे और स्व. राज कपूर के भतीजे आदित्य राज कपूर अभिनेता व पूर्व व्यवसायी के साथ साथ बाइकर हैं. 17 साल की उम्र में बतौर सहायक निर्देशक राज कपूर व रणधीर कपूर के साथ काम करते हुए ‘बॉबी’, ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ व ‘धरम करम’ में सहायक निर्देशक रहे. फिर दूसरे क्षेत्र में नौकरी की. उसके बाद खुद व्यवसायी बन गए. लोनावाला, महाराष्ट्र में अम्यूजमेटं पार्क स्थापित किया. यूएई में एक टीवी चैनल ‘चैनल सेवन टू नाइन’ शुरू किया था. कुछ अन्य व्यवसायों से जुड़े रहें. उसके बाद ‘दिल तो बच्चा है जी’, ‘से यस टू लव’, ‘दिवानगी ने हद कर दी’ जैसी फिल्मों व टीवी सीरियल ‘एवरेस्ट’ में अभिनय किया.

उन्हे यात्राएं करने का शौक रहा है. उन्होंने एक ट्रौवलॉग ‘‘बाइक ऑन ए हाइक’ नामक किताब भी लिखी है, जिसे ‘ऐमेजॉन डॉट इन’ से खरीदा जा सकता है. वह अब तक मुंबई से चेरापूंजी, मुंबई से शोजा और वापसी 5500 किलोमीटर की यात्रा बाइक पर महज 25 दिन में तथा भारत, भूटान व नेपाल की 12820 किलोमीटर की यात्रा 73 दिनों में के अलावा अपनी पत्नी प्रीती कपूर के संग मुंबई से धर्मशाला 5022 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...