अमेरिकी सियासत के गलियारों में बाहर से आए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंदी डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन पर शानदार जीत हासिल की है और अमेरिका में अबकी बार ट्रंप सरकार बनने जा रही है. याद होगा कि भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते लोकसभा चुनाव में जब प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पेश की थी, तब उनके नाम से सरकार बनाने का यह नारा सामने आया था और कामयाबी मिली थी. प्रधानमंत्री मोदी के तौर तरीकों और शख्सियत से खासे प्रभावित ट्रंप के लिए वाकई यह नारा ट्रंपकार्ड ही साबित हुआ और अमेरिकी राष्ट्रवाद की लहर पर सवार होकर गैर-राजनीतिक 70 वर्षीय बुजुर्ग ट्रंप सारे विवादों के जाल को तोड़ते हुए 45वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में जनवरी में व्हाइट हाउस में विराजमान हो जाएंगे.

सालभर पहले राष्ट्रपति चुनाव का अभियान शुरू करने से लेकर बुधवार को जीत के साथ अमेरिकी इतिहास बदलने तक ट्रंप ने वास्तव में हर बार उम्मीदों और संभावनाओं को गलत साबित किया है. गौरतलब है कि कम ही लोग मान रहे थे कि वे इस दौड़ में शामिल हो पाएंगे, लेकिन वे हुए. कम लोग ही मान रहे थे कि वे प्राइमरी जीतेंगे, लेकिन वे जीते. अंतत: उम्मीदवार बने और चुनाव में बाजी मार ली.

ट्रंप की जीत को हालिया अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर माना जा रहा है.बताया गया है कि ग्रामीण मतदाताओं ने बड़ी संख्या में ट्रंप के लिए वोट डाले हैं, क्योंकि उन्हें लग रहा था कि अमेरिकी प्रशासन उनकी उपेक्षा कर रहा है. जाहिर है कि अब जीत-हार की अपने ढंग से मीमांसा की ही जाएगी, जैसी कि हर जगह हर चुनाव के बाद होती है, लेकिन यह सच है कि भारतीय अमेरिकियों का बड़ा समर्थन हासिल करने में ट्रंप को खासी कामयाबी मिली है. इसीलिए यह भी कहा जा रहा है कि डोनल्ड ट्रंप के दौर में भारत और अमेरिका के रिश्ते सही मायने में नई ऊंचाई छू सकते हैं. फिर भी यह मानना होगा कि दो देशों के रिश्ते ठोस कार्ययोजनाओं और अपने-अपने हितों के मद्देनजर तय होते हैं और इनकी बुनियाद भावनाओं की रेत पर नहीं पड़ती. ट्रंप भी अमेरिकी हितों को प्राथमिकता में रखेंगे, रिश्ते हमेशा इसके बाद ही जगह पाएंगे. वैसे भी राष्ट्रपति के बदलने से अमेरिकी विदेश नीति में कोई खास बदलाव अबतक नहीं देखा गया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...