मेरे एक परिचित युवा साहित्यिक हैं. मैं उन्हें सिर्फ परिचित मानता हूं, युवा और साहित्यिक वे अपनेआप को मानते हैं. एक दिन वे मेरे घर पधारे. कहने लगे कि टीवी पर आएदिन अलगअलग विधाओं के रिऐलिटी शो चलते रहते हैं, वैसा ही एक रिऐलिटी शो साहित्य के क्षेत्र का भी होना चाहिए. उन का यह विचार अच्छा था पर कच्चा था. और मैं तो इस क्षेत्र में बिलकुल बच्चा था.

मैं चाह रहा था कि वे किसी तरह विदा हो जाएं, पर वे तो जमने के मूड से आए थे. घर में दाखिल हो कर सोफे पर पसरते हुए बड़े ही अधिकार से टीवी रिमोट ले कर चैनल बदलने लगे. आखिर एक रिऐलिटी शो दिखाने वाला चैनल उन्हें दिखाई दे गया. वे फिर से शुरू हो गए कि हमें किसी चैनल वाले से बातचीत कर के साहित्य के क्षेत्र में भी एक रिऐलिटी शो प्रायोजित करवाने के बारे में सोचना चाहिए.

अब उन्हें टालना असभ्यता के दायरे में आ सकता था, इसलिए बात को आगे बढ़ाते हुए मैं ने कहा, ‘‘आखिर कैसा होगा यह रिऐलिटी शो, क्या विचार पक रहा है आप के दिमाग के प्रैशरकुकर में.’’

मेरे इतना कहते ही वे कुकर की सीटी की तरह बजे. कहने लगे, ‘‘हम रिऐलिटी शो का नाम रख सकते हैं- क ख ग. देश के तमाम छोटेबड़े शहरों में हम साहित्यिकों का औडिशन (लेखन) टैस्ट लेंगे. इस में निर्णायक के तौर पर देश के मशहूर साहित्यिकों, जो हालफिलहाल फुरसत में हैं, को मौका देंगे.

‘‘छोटे शहरों से चुने गए साहित्यिकों को किसी मैट्रो शहर में मेगा औडिशन के लिए आमंत्रित कर उन में से बैस्ट साहित्यिकों को शौर्टलिस्ट करेंगे. इन शौर्टलिस्टेड साहित्यिकों को 2 या 3 या 4 टीमों में बांट देंगे. फिर इन टीमों में कंपीटिशन करवा कर, हर हफ्ते एकएक साहित्यिक को एलिमिनेट करते जाएंगे. यह एलिमिनेशन दर्शकों (पाठकों) द्वारा भेजे गए एसएमएस के आधार पर होगा. अंत में जो एकमात्र साहित्यिक एलिमिनेट होने से बच जाएगा, उसे बैस्ट साहित्यिकार औफ द शो क ख ग घोषित कर शौल व श्रीफल दे देंगे.’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...