न्यूजीलैंड के हाथों ट्वेंटी-20 सीरीज में 0-2 की शिकस्त झेलने वाली श्रीलंकाई टीम को ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भी नुकसान उठाना पड़ा है और वेस्टइंडीज ने उसकी जगह ले ली है.

आईसीसी की ओर से रविवार को जारी ताजा ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में वेस्टइंडीज नंबर वन टीम बन गयी है जबकि श्रीलंका दो स्थान खिसककर तीसरे स्थान पर गिर गयी है. न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दो मैचों की ट्वेंटी-20 सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर जीत हासिल की जिसका नुकसान श्रीलंका को रैंकिंग में भी हुआ. ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर पहुंच गयी है.

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) और खिलाड़ियों के बीच चल रहे विवाद के बीच वेस्टइंडीज के लिए काफी समय बाद अच्छी खबर यह आयी कि उसे नंबर वन ट्वेंटी-20 टीम बनने का मौका मिला. हालांकि ट्वेंटी-20 फॉर्मेट में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन बेहतर रहा है और उसने वर्ष 2012 का ट्वेंटी-20 विश्वकप जीता था. इसके अलावा वह 2014 ट्वेंटी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचने में भी कामयाब हुई थी.

वर्ष 2014 का ट्वेंटी-20 विश्वकप जीतने वाली टीम श्रीलंका तीसरे जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है. इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड क्रमश: चौथे, पांचवे और छठे स्थान पर है. पाकिस्तान सातवें जबकि इस वर्ष ट्वेंटी-20 विश्वकप का मेजबान भारत आठवें स्थान पर है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...